श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर
शपथ ग्रहण के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ सहित सिद्धपीठ कालीमठ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नव निर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम से पूजा-अर्चना की गयी।
उखीमठ/ रूद्रप्रयाग 23 मार्च 2022
प्रदेश में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर 23 मार्च बुधवार को श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर बीकेटीसी के अधीनस्थ मंदिरों में प्रात: से पूजा- अर्चना की गयी।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की ओर से पूजा अर्चना की गयी।
मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ, सिद्ध पीठ कालीमठ, श्री त्रियुगीनारायण मंदिर में लोक कल्याण के उद्देश्य से विशेष पूजा-अर्चना सम्पन्न की गयी है।
इस अवसर पर आरसी तिवारी,वाईएस पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर,वागेश लिंग,शावलिंग, आचार्य यशोधर मैठाणी विश्व मोहन जमलोकी, प्रकाश पुरोहित, बलबीर नेगी आदि मौजूद रहे.
Post a Comment