चकराता को छोड़कर सभी जगह देहरादून में भाजपा ने बनाई बढ़त
खटीमा में पुष्कर सिंह धामी आगे ,टिहरी में भाजपा के किशोर उपाध्याय आगे चल रहे हैं ,सतपाल महाराज आगे चल रहे हैं, ममता राकेश भगवानपुर में कांग्रेस की आगे चल रही हैं ,मसूरी में गणेश जोशी आगे चल रहे हैं.
रामनगर सीट पर भाजपा से सरिता आर्या आगे, ,7वें राउंड पर कालाढूंगी से
बंशीधर भगत पिछडे, रामनगर 61 से कांग्रेस के महेंद्र पाल आगे,लालकुआं में भाजपा आगे,अनुप्रति गुस्साई रावत लैंसडाउन में पीछे चल रही है, दलीप सिंह रावत आगे चल रहे हैं. 7वें राउंड पर हरीश रावत लाल कुआं में पीछे छूट गए हैं.
5
वें राउंड तक दिनेश 18 धरमपुर सीट से अग्रवाल पीछे विनोद चमोली आगे ,
19 राजपुर सीट से उमेश शर्मा काउ 7वे ं राउंड पर आगे , मुन्ना सिंह चौहान आगे, हल्द्वानी में भाजपा आगे,गदरपुर में अरविन्द पाण्डेय आगे,मसूरी
5वें राउंड तक गणेश जोशी आगे , ,
राजपुर में 5वें राउंड पर कांग्रेस आगे , तीसरे राउंड में गंगोत्री में सुरेश चौहान आगे ,
धन सिंह रावत श्रीनगर में पीछे चल रहे हैं. भाजपा के मदन कौशिक हरिद्वार
में आगे चल रहे हैं. हरिद्वार ग्रामीण में यतीश्वरानंदआगे चल रहे हैं सुमित
हृदेश हल्द्वानी में पीछे चल रहे हैं
एक टिप्पणी भेजें