Halloween party ideas 2015


ऋषिकेश : 

Nepali farm rishikesh flyover sinking


 प्रदेश मे बने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य मे बरती गयी लापरवाही दिखने लगी है । जहां हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के चौड़ीकरण के तहत नेपाली फार्म रायवाला में बने फ्लाईओवर की बुनियाद एक साल में भी ना झेल पायी ।जिसमें  एप्रोच रोड लगातार धंस रही है।  एक तरफ की दीवार में भी झुकाव है। एप्रोच वाल के एक दूसरे से कनेक्ट पैनल्स (ब्लाक) अपनी जगह छोड़ने लगे, इनके बीच काफी गैप आ गया है। 

रविवार को इस फ्लाईओवर पर यातायात बंद कर दिया गया। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने इसकी मरम्मत का काम शुरू कराया है। एक तरफ झुके लिंटर को थामने के लिए जैक का इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल एप्रोच रोड के भीतर लगातार पानी भरने और मिट्टी बह जाने से दीवार के गिरने का खतरा बन गया है।  इससे पहले 18 जून और दो अगस्त 2021 व इस वर्ष 13 जनवरी को हुई बारिश के दौरान इस फ्लाइओवर की एप्रोच रोड कई जगह से धंस गयी थी। तब भी मरम्मत कर सड़क को चलने लायक बनाया गया। वहीं लगातार खामियां सामने आने से यह साफ हो गया है कि इस फ्लाइओवर के निर्माण में कहीं न कहीं गंभीर चूक हुई है, ऐसे में गुणवत्ता को लेकर आशंकाएं गहराने लगी है। इस बारे में सेतु निगम के सहायक अभियंता ओपी राम के मुताबिक इस फ्लाईओवर का शुरुआती काम एरा कंपनी ने करवाया था, तब इसकी फाउंडेशन का भरान ठीक से नहीं हुआ। मिट्टी बहने से पैनल हिल गए हैं। उन्होंने बताया कि अगले तीन दिन में मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.