Halloween party ideas 2015

 




देहरादून से दिल्ली को जोड़ने के लिए 6 लाइन हाईवे बनने जा रहा है कार्य प्रगति पर है आज आशा रोड़ी पुलिस चौकी के समीप एनएचएआई के अधिकारी के द्वारा सड़क चौड़ीकरण के लिए आशा रोड़ी राजाजी के जंगलों में कई वर्षों पुराने दर्जनों पेड़ों पर विकास का आरा चलाया गया जिसका विरोध करने पहुंचे देहरादून के विभिन्न संस्थाएं जिसमें की

द अर्थ एंड क्लाइमेट इनिशिएटिव, 

सिटीजन ऑफ ग्रीन दून, 

नेक्स्ट इवोलूशन ऑफ वर्ल्ड (न्यू) संस्था के सदस्यों के द्वारा मौके पर पहुंचे विरोध किया गया एवं शासन प्रशासन से गुहार लगाई गई की 2500 पेड़ों को ना काटा जाए क्योंकि पूर्व में ही हम लोग बहुत सारे पेड़ पौधे और जीव जंतु की प्रजातियों को हो चुके हैं और कुछ खत्म होने की तदार पर हैं समय रहते जंगलों को बचाया जाए ताकि भविष्य सुरक्षित हो  इस 6 लाइन प्रोजेक्ट पर एक बार पुनर्विचार की सभी कार्यकर्ताओं ने मांग की 

इस मौके को डॉ अंचल शर्मा, हिमांशु, इरा चौहान, हरप्रीत सिंह, मोहिता शर्मा, रुचि, कांता कुमार, अनीश, त्रिलोचन, आदि मौजूद रहे

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.