Halloween party ideas 2015

 

देहरादून:

रिपोर्ट- अंजना गुप्ता

नशे की लत को अलविदा कर एक युवक किस प्रकार से आप अनेक नशे की लत में पड़े युवकों को नई जिंदगी देने का प्रयास कर रहा है देहरादून के रहने वाले लक्ष्मण रावत बताते हैं कि किस प्रकार वह खुद नशे की लत के शिकार थे और इससे बाहर निकल कर उन्होंने कोशिश की की नशे के विरुद्ध अभियान छेड़ा जाए और इसी क्रम में उन्होंने संजय पोखरियाल के साथ मिलकर लक्ष्य नाम की संस्था का गठन किया। 

Lakshy rehabilation centre


इस संस्था में नशे की लत में पड़े युवकों को ठीक किया जाता है ।लगभग 3 महीने में उनके नशे की आदत छुड़ाई जाती है नशा मुक्ति केंद्र में अन्य लड़के भी जो कि नशे की लत छोड़ चुके हैं कार्य करते हैं और इसमें उनका सहयोग करते हैं उन्होंने सरकार से अपील की है कि केंद्र से जो युवक ठीक हो जाते हैं उनके लिए सरकार कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण की व्यवस्था कराएं , जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके और अपना व्यापार कर सकें.

   उन्हें  से नशे की लत दोबारा ना लगे,इसके लेने लगातार व्यस्त रखना और आजीविका के साधन मुहैया कराना आवश्यक है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.