Halloween party ideas 2015

 उत्तराखंड के 07 और छात्र जो यूक्रेन से आए हैं, उनका स्वागत अपर रेजिडेंट कमिश्नर श्री अजय मिश्रा ने श्री रंजन मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी और श्री दीपक चमोली, सहायक प्रोटोकॉल अधिकारी की टीम के साथ किया।

Students reached uttarakhand from Ukrain


छात्र:

जीशान: रुड़की 9917588245

प्रियंका अधिकारी- रानीखेत- 7351437685

कादम्बुनी- काशीपुर- 8279606935

पायल पंवार-कोटद्वार- 9837152440

ललित कुमार- यूएस नगर- 9927682339

विजय चौहान- हल्द्वानी- 8650000424

तुषार सिंह- खटीमा- 6395928021


सरजमीं पर पैर रखते ही खिल उठे चेहरे, यूक्रेन से उत्तराखंड की पांच बेटियां लौटीं, अपनों को देख हो गई भावुक


  रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से वहां कई भारतीय और उत्‍तराखंडी छात्र फंसे हुए हैं और उनके स्‍वदेश लौटने का क्रम जारी है।


 इसी के तहत उत्‍तराखंड की पांच छात्राएं यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौट आईं हैं। रविवार को वह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचीं। इस दौरान उन्‍हें सुरक्षित स्‍वदेश पहुंचने की खुशी भी थी, लेकिन अपने स्‍वजनों को पास देख वह भावुक भी नजर आईं।

 इनमें दो छात्रा ऋषिकेश, एक कीर्तिनगर, एक टिहरी और एक देहरादून निवासी है। 

अपनी बेटी अदिति को सुरक्षित देख पिता दरम्यान कंडारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह अदिति को लेकर टिहरी के लिए रवाना हो गए। 

अदिति यूक्रेन से टिहरी पहुंचने वाली पहली युवती है। अदिति यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। अभी टिहरी के 13 लोग यूक्रेन में फंसे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.