Halloween party ideas 2015



 जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत ने बताया कि अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला  ने चांडी प्लांटेशन, धर्मचक मिस्सरवाला दूधली रोड, कालूवाला मंदिर, भंडारी चौक कालूवाला, बालावाला डोईवाला जौलीग्रांट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने सभाएं कि व डोर टू डोर संपर्क भी किया। 




अपने संबोधन में उन्होंने डोईवाला में हुए विकास कार्यों के नाम पर मतदान की अपील की उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा आयुष्मान योजना श्रम कार्ड योजना पेंशन योजना बिजली पानी की उचित व्यवस्था की गई है गली गली ढूंढ कर सड़कों का निर्माण किया गया है व व्यापक स्तर पर विकास के कार्य किए गए हैं जिनमें शिक्षा के मद्देनजर डोईवाला में सिपट संस्थान का का प्रारंभ होना कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट का प्रारंभ होना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बननी भी शामिल है व यदि जनता उनको चुनकर भेजती है तो वह विधानसभा के विकास के कार्य करेंगे। जनसंपर्क करने वालों मैं  पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, संजीव सैनी,मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल मंडल अध्यक्ष राजकुमार,नगीना रानी,ममता नयाल, आशा सेमवाल,स्वीटी पंवार, भारत मनचंदा,

, मनमोहन नौटियाल ,सिंगाराम  ,वीरेंद्र पेगवाल , श्याम सिंह धामी ,सोनू गोयल, पंकज शर्मा रोहित छेत्री, मंगल सिंह ,चंद्रभान सिंह, मनीष यादव, शेखर, आशा सेमवाल, स्वीटी पंवार, आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.