धनौल्टी:
पर्यटन नगरी धनौल्टी के सिद्ध पीठ मां सुरकंडा में श्रद्धालु तथा पर्यटकों का कल से लगा हुआ तांता इस साल की पहली बर्फबारी देखने को लगातार आ रहे हैं पर्यटक धनोल्टी के आलू फार्म व्यू प्वाइंट आदि जगहों में पहुंच रहे हैं पर्यटक साथ ही होटल व्यवसाय तथा काश्तकारों के चेहरों में आई रौनक क्योंकि इस समय की बर्फबारी से सेब के बगीचे के लिए अच्छी तथा जल स्रोत पुना रिचार्ज हो जाते हैं जिससे गर्मी के सीजन में पानी की कमी नहीं होती है तथा सेब के बगीचों के लिए इस समय की बर्फ बारी बहुत ही अच्छी मानी जाती है
Post a Comment