Halloween party ideas 2015

 डोईवाला /देहरादून:



 घटना का विवरण

दिनांक 16.01.2022 को थाना डोईवाला पर हसीब ,पुत्र हबीब खान निवासी मौहल्ला पठानपुरा ,नजीबाबाद ,उत्तर प्रदेश ने थाने पर एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया कि उसका छोटा भाई हफीज खान उर्फ बाबू पुत्र हबीब खान उम्र 27 वर्ष लगभग 08 वर्षो से श्रीमती परमेश्वरी बलोदी के मकान गोकुल धाम कालोनी में किराये पर रहता था  .

दिनांक 15.01.2022 को समय लगभग 22.30 रात्रि उसका भाई हफीज खान अपने कर्मचारीयो के साथ उक्त किराये के मकान में था.

 इसी दौरान मकान मालकिन का लडका कपिल उनके कमरे में आया और उसके भाई  हफीज खान उर्फ बाबू को दो गोली मारी और वहां से फरार हो गया.

  उपचार हेतु हफीज खान के कर्मचारीयो द्वारा कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां दौराने उपचार चिकित्सक द्वारा हफीज खान उर्फ बाबू को मृत घोषित कर दिया.

  दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 30/2022 धारा 302 IPC बनाम कपिल बलोदी दर्ज किया गया तथा विवेचना स्वंय प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कोश्यारी द्वारा ग्रहण की गयी । 

उक्त पंजीकृत अभियोग के सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया ।

अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

अभियोग की गम्भीरता को देखते हुये क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण व मार्ग दर्शन मे प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग- अलग टीमे गठित की गयी । 

 पुलिस टीम लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये करीब घटनास्थल के पास मोबाइल सैल आई0डी0

 ( डम्प डाटा ) लेकर  संदिग्ध व्यक्तियो से  पूछताछ  व घटनास्थल को जाने वाले रास्तो पर लगे करीब  150 CCTV कैमरो को चैक किया गया तथा मौके पर फोरेन्सिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन व अन्य कार्यवाही की गयी । 

उक्त कार्यवाही के अनुरुप दिनांक 17.01.2022 को अभियुक्त कपिल बलोदी पुत्र वीरेंद्र दत्त बलोदी निवासी गोकुलधाम मानसी पुलिया. थाना डोईवाला. को एक तमंचा एक जिंदा कारतूस व 3 खोखा राउंड के मय स्कूटी के मणि माई मंदिर के जंगल से गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ का विवरण -

"गिरफ्तार अभियुक्त कपिल बलोदी से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि मृतक हफीज खान उर्फ बाबू पुत्र हबीब खान उसकी माता पर गलत नजर रखता था और मैंने हफीज को मारने का 1 साल पहले ही सोच लिया था पर मुझे मौका नहीं मिल पा रहा था 15 तारीख को मैंने मौका देखते ही हाफिज के कमरे में जाकर तमंचे से दो गोलियां मारी और मेरे  मन को तसल्ली हो गई और मैं वहां से भाग गया"

 अभियुक्त से बरामद माल

 एक अदद तमंचा 315 बोर

 एक जिंदा कारतूस 315 बोर

 एक आदत पेचकस

 घटना में प्रयुक्त स्कूटी नंबर UKO7BY0218

 *मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण अधिकारी:-*

 *1- श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देहरादून* 

 *2- श्रीमान क्षेत्राधिकारी डोईवाला, देहरादून।* 


*पुलिस टीम थाना डोईवाला जनपद देहरादून*

 *1-प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी* 

 *1-व0उ0नि0 राजविक्र सिंह पंवार* 

 *2-उ0नि0 सुनील नेगी* 

 *3-उ0नि0 विनोद कुमार* 

 *1-कानि0 देवेन्द्र नेगी* 

 *2-कानि0 रविन्द्र टम्टा* 

 *3-कानि0 दीपक नेगी* 

 *4-कानि0 शहबान अली* 

 *5 *-का0 हरीश उपरेती*

 *6 महिला कॉन्स्टेबल पूनम बलूनी* 

 *एसओजी टीम*

 *एसआई ओम कांत भूषण प्रभारी एसओजी देहात*

 *कांस्टेबल नवनीत नेगी* *एसओजी देहात* 

 *कॉन्स्टेबल मनोज कुमार* *एसओजी देहात*

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.