Halloween party ideas 2015

              

ऋषिकेश:


लालतप्पड़ औद्योगिक स्थित यूरेका फोर्ब्स लि. कम्पनी का विवादों से गहरा नाता रहा  है । इस कम्पनी पर पूर्व मे  श्रमिकों के शोषण के आरोप लगते रहे है ।  बुधवार को कम्पनी मे कार्यरत श्रमिकों ने  प्रतिनिधि मंडल अठुरवाला सभासद संदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में  ऋषिकेश स्थित श्रम कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त  के.के गुप्ता को ज्ञापन सौंपा । सौंपे ज्ञापन  में  श्रमिकों की समस्याओं की अनदेखी व   कर्मचारियों के हो रहे शोषण के बारे मे बताया 


श्रमिक प्रतिनिधियों ने बताया कि कम्पनी में श्रमिकों से कुशल श्रेणी के श्रमिकों का कार्य करवाया जाता है । जबकि वेतन अकुशल श्रेणी के श्रमिकों का दिया जाता है। प्रत्येक  महीने 8 से 10 दिनों का ब्रेक जबरन कर्मचारियों को दिया जा रहा है । जिससे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन भी नही मिल पाता । श्रमिको के आगे आजीविका का संकट पैदा हो गया है।जहाँ कम्पनी मे  श्रमिक 8  वर्षों से अधिक  कार्यरत हैं । लेकिन कम्पनी प्रबंधन की हठधर्मिता  से श्रमिकों की  समस्याओं को आज तक हल नहीं किया गया । जिसमें श्रमिकों ने श्रमायुक्त से कार्यवाही की माँग की है । जिसमे श्रमिकों ने समस्या का समाधान ना होने आन्दोलन की चेतावनी दी है । इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में संदीप सिंह नेगी, रवि रावत, अमित चौहान, पवन नेगी ,सन्नी सिंह विमल मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.