Halloween party ideas 2015

  


corona, covid19

आज टीकाकरण के सत्र 1154 हुए, 37758 लोगों का आज टीकाकरण हुआ। 

8368996 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 677430 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है।

115019 लोगों को दी गयी प्रीकॉशन डोज़।






उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 4402 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 382133 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 22962 है। आज 1956 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 343753 है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर  89.96% हो गयी है। 32748 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 8562226 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 

अभी तक 7456 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज 06 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। इसमें 05 की मृत्यु देहरादून के अस्पतालों की है जबकि एक मृत्यु हरिद्वार के अस्पताल में हुई है।


मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) के 84 प्रशिक्षु आईएएस  अफसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुजरात से लौटे इन प्रशिक्षु अफसरों को पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था। 


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है।जानकारी के अनुसार, रविवार को गुजरात से 350 करीब प्रशिक्षु अफसर पहुंचे थे।

 इनमें से कुछ की देहरादून रेलवे स्टेशन और बाकी प्रशिक्षु अफसरों की अकादमी पहुंचने पर जांच की गई। एहतियातन लौटने के दिन से इन्हें अकादमी के इंदिरा भवन में क्वारंटाइन किया गया था। कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमित प्रशिक्षु अफसरों को अब अलग रखा गया है।  एलबीएस अकादमी में कोविड को लेकर पहले से ही एहतियातन कदम उठाए जा रहे थे। यहां दिसंबर की शुरुआत में 96वें फाउंडेशन कोर्स के लिए पहुंचे प्रशिक्षु अधिकारियों की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई थी और उन्हें शुरुआत के पांच दिन क्वारंटाइन रखा गया था।अकादमी परिसर में मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करना जरूरी किया गया है। कर्मचारियों की संख्या कम रखने के लिए ड्यूटी शेड्यूल बनाए गए हैं। अकादमी ने एक विस्तृत कोविड एडवाइजरी जारी की थी। इसी के मद्देनजर रविवार को भी प्रशिक्षु अधिकारियों की कोविड जांच कराई गई।


Covid-19, 19/02/2022

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.