कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक दलों में डोईवाला सीट के लिए कयास और प्रयास जो लगाए जा रहे थे वह अब समाप्त होने को है।
भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। एक पत्र के माध्यम से हाई कमान को अवगत कराते हुए त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुष्कर धामी के नेतृत्व में पार्टी के लिये कार्य करने की इच्छा जताई है।
उन्होंने अपने पत्र में जिक्र भी किया है कि पूर्व में ही वह विधानसभा 2022 का चुनाव नही लड़ने की इच्छा जता चुके है। ताकि भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते भाजपा की सरकार बनवाने के लिये प्रयास करें।
उन्होंने उत्तराखंड की जनता खासतौर से डोईवाला विधानसभा की जनता के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा है कि मैं उनका सदैवऋणी रहूंगा। उम्मीद है डोईवाला से पार्टी को आशीर्वाद सदैव मिलता रहेगा।
इसी के साथ भाजपा में त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विरोध के स्वरों को विराम मिल जाएगा।
सूत्रों के अनुसार डोईवाला विधानसभा सीट पर अब वरिष्ठ कार्यकर्ता जितेंद्र नेगी का आना लगभग तय माना जा रहा है।उधर कांग्रेस से हरक सिंह रावत को अगर डोईवाला सीट से टिकट होता है तो भी जितेंद्र नेगी भाजपा का एक दमदार प्रत्याशी होगा जो हरक सिंह रावत को कड़ी टक्कर देगा ।
एक टिप्पणी भेजें