Halloween party ideas 2015

 रुद्रप्रयाग :

                                                



             बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना व मतदाता जागरुकता (स्वीप) कार्यक्रम को बढ़ावा दिए जाने को लेकर लंबी दूरी के धावक जनपद निवासी विचित्र सिंह द्वारा 16 जनवरी (रविवार) को लगभग 100 कि.मी. की दौड़ लगाई जाएगी। इससे पूर्व धावक की कोविड जांच करने सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
            इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के साथ ही स्वीप द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को लेकर विचित्र सिंह द्वारा शुरू की जाने वाली दौड़ जो दिनांक 16 जनवरी को ऊखीमठ से उप जिलाधिकारी द्वारा प्रातः 04 बजे फ्लैग आॅफ कर दौड़ का शुभारंभ किया जाएगा। 

दौड़ ऊखीमठ से कुंड, अगस्त्यमुनि, जवाड़ी बायपास होते हुए सुमेरपुर तथा रुद्रप्रयाग से केदारनाथ मार्ग होते हुए ऊखीमठ तहसील मुख्यालय पर समाप्त की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व लंबी दूरी के धावक की कोविड जांच की जाएगी तथा दौड़ प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक चिकित्सा दल व एंबुलेंस की व्यवस्था, धावक के प्रवास आदि की व्यवस्थाएं, यातायात, कोविड संबंधी अन्य व्यवस्थाएं व वर्तमान में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का परिपालन आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 



जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन एवं कुशल नेतृत्व में कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए प्री-काॅशन डोज कोविड टीकाकरण कराने के लिए रविवार (16 जनवरी) से जनपद में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 24 स्थानों पर प्री-काॅशन डोज हेतु कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।
 
इस आशय की जानकारी देते हएु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल गुसांई ने बताया कि जनपद में 18 प्लस आयु वर्ग के प्री-काॅशन डोज कोविड टीकाकरण महा अभियान के तहत जनपद में 16 जनवरी से 18 जनवरी 2022 तक 24 स्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
 
 जिसके तहत ब्लाॅक अगस्त्यमुनि में जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग, सीएचसी अगस्त्यमुनि, एपीएचसी तिलवाड़ा, एपीएचसी बसुकेदार, एपीएचसी घिमतोली, एपीएचसी चोपड़ा, एपीएचसी नगरासू, एपीएचसी खेड़ाखाल, एसएडी सतेराखाल, ब्लाॅक जखोली में सीएचसी जखोली, एसएडी सौंराखाल, एसएडी रणधार, एपीएचसी घेंघड़खाल, एपीएचसी जैलीजाख, एपीएचसी दिगधार, एपीएचसी बैनोली, ऊखीमठ ब्लाॅक के अंतर्गत पीएचसी ऊखीमठ, एसएडी गुप्तकाशी, एपीएचसी फाटा, एपीएचसी ल्वाणी, एसएडी गुप्तकाशी, एपीएचसी परकंडी, एसएडी कालीमठ में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।
 
उन्होंने सभी लाभार्थियों को जिन्हें कोविड की दूसरी डोज लगे हुए नौ माह अथवा 39 सप्ताह हो गए हों, से प्री-काॅशन डोज लगाने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.