कार्यालय उद्घाटन के साथ यूथ ने ली विजय शपथ....
डोईवाला विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह का बालावाला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया.
नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष सागर बिष्ट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह का कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के दौरान डोईवाला कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह की धर्मपत्नी जिला पंचायत माजरी ग्रांट टीना सिंह मौजूद रही.
टीना सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर डोईवाला में कांग्रेस परचम लहराना है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य एसपी सिंह ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी.
ब्लॉक अध्यक्ष सागर बिष्ट ने कहा कि बीते 5 सालों में डोईवाला के भ्रष्टाचार और किसान विरोधी विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री की नाकामियों को जनता तक पहुंचाना है.
उन्होंने युवाओं के साथ शपथ लेते हुए कहा कि डोईवाला में कांग्रेस का विजय तिरंगा लहराना है दोबारा से कांग्रेस को वापस लाना है. उद्घाटन के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधान से लेकर यूथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे
सोमवार को नत्थनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा में पहुंचे डोईवाला के कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में डोईवाला का प्रत्येक बूथ और यूथ ही हमें 2022 में फतेह दिलाएगा.
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व पंचायत के अनुभव और युवाओं का साथ डोईवाला में कांग्रेस को लाभ पहुंचाएगा.
इस मौके पर पूर्व प्रधान बद्रीपुर रविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान बद्रीपुर सुशीला देवी, पूर्व बीडीसी नथनपुर अशोक कुमार, पूर्व राज्य मंत्री राजेश वालिया, नवादा पार्षद सचिन थापा, पूर्व बीडीसी मोहित वालिया, अनिल नेगी, जितेंद्र बर्थवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे
.png)
एक टिप्पणी भेजें