डोईवाला:
देहरादून :
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में आज नाम वापसी के दिवस में विभिन्न विधानसभाओं से 24 प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लिए गए।
आज विधानसभा विकासनगर से 1 निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सुनीता देवी, सहसपुर से 4 निर्दलीय प्रत्याशी जिनमें करेसनी दीवान, मौहम्मद अनीस, अकिल अहमद, आजाद रमेशचन्द्र, धर्मपुर से 1 प्रत्याशी सीमा रावत, रायपुर से 3 निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र पंत, सूरत सिंह नेगी, अब्दुल हमीद, राजपुर रोड़ से 3 प्रत्याशी तारा देवी, संजय एवं विशाल, देहरादून कैंट से 2 प्रत्याशी आशा आनंद एवं चरणजीत कौशल, मसूरी से 1 प्रत्याशी पीटर प्रसाद, डोईवाला से 7 प्रत्याशी रजनी रावत, बीरेन्द्र सिंह रावत, अनुषा मौर्या, आनंद सिंह, राहुल पंवार, सौरभ थपलियाल, सुभाष चन्द्र भट्ट तथा ऋषिकेश से 2 प्रत्याशी मनमोहन सिंह नेगी एवं शूरवीर सिंह सजवाण द्वारा नाम वापस लिए गए।
नाम वापसी के पश्चात अब विधानसभा चकरता से 10, विकासनगर से 10, सहसपुर से 11, धर्मपुर से 19, रायपुर से 15, राजपुर से 9, देहरादून कैन्ट से 12, मसूरी से 7, डोईवाला से 12 तथा ऋषिकेश से 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव चिन्ह आवंटन में निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगी और संतोष दीक्षित के बीच चुनाव चिन्ह को लेकर ड्रॉ हुआ यह ड्रॉ जितेंद्र नेगी के खाते में गया.
डोईवाला विधान सभा में अब 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में जिसने कांग्रेस से गौरव चौधरी ,भाजपा से बृज भूषण गैरोला, आम आदमी पार्टी से राजू मौर्य यूकेडी से शिव प्रसाद सेमवाल ,यूकेडी डेमोक्रेटिक से राजकिशोर रावत ,निर्दलीय जितेंद्र नेगी, निर्दलीय संतोष दीक्षित, निर्दलीय प्रतीक बहुगुणा, बसपा से विनोद कुमार.,राइट टू काल से अजय कौशिक।
.png)
एक टिप्पणी भेजें