Halloween party ideas 2015

  ऋषिकेश : 




छिददरवाला  क्षेत्र  में बजाज एजेंसी के शोरूम का डोईवाला ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया ।बजाज का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल  ने फीता काटकर किया ।


 डोईवाला ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल  ने बजाज एजेंसी  के संचलाक  अनूप डंगवाल  को बधाई व शुभकामनाएं देते हुये  कहा कि यह शोरूम खुल जाने से अब लोगों को सभी मॉडल की बाइक यहां पर उपलब्ध होगी।  अपने क्षेत्र में अपनी मनपसंद रंगों में बजाज की गाड़ी आसानी से मिल जायेगी ।एजेंसी  के संचलाक अनूप डंगवाल ने बताया कि इस शोरूम में कस्टमर को बेहतर सुविधा प्रदान किया जायेगा । इस अवसर पर बजाज एजेंसी के संचलाक अनूप डंगवाल, छिददरवाला व्यापार मण्डल अध्यक्ष धनराज सिंह रावत,ग्राम प्रधान भगवान सिंह मेहर ,बलविंदर सिंह, शैलेंद्र रागंड आदि मौजूद रहे  ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.