Halloween party ideas 2015

 कार्यदायी संस्थाओं ने तैयार की 48 करोड़ 62 लाख की डीपीआर


 विगत चार वर्षों में अवस्थापना कार्यों पर खर्च किये गये 300 करोड़


देहरादून:

Cabinet minister Uttarakhand Dhan singh Rawat



सूबे के 13 राजकीय महाविद्यालयों में बालिका छात्रावासों के निर्माण पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में 48 करोड़ 62 लाख की धनराशि खर्च की जायेगी। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 50 बेड के 13 बालिका छात्रावासों का आगणंन शासन को उपलब्ध करा दिया है। शासन की टीएसी द्वारा छात्रावासों के निर्माण हेतु कुल 18 करोड़ 62 लाख की धनराशि का अनुमोदन कर दिया गया है। विगत चार वर्षों में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत लगभग दो दर्जन महाविद्यालयों के भवन निर्माण एवं अन्य लघु कार्यों हेतु राज्य सेक्टर एवं रूसा के अंतर्गत लगभग 300 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है। 


प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सूबे के 13 महाविद्यालयों के छात्रावासों पर 48 करोड़ 60 लाख की धनराशि खर्च की जायेगी। जिसके अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण (पौड़ी गढ़वाल), राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल (पौड़ी गढ़वाल), राजकीय महाविद्यालय पाबौं (पौड़ी गढ़वाल), राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड (चमोली)़, राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल (पौड़ी गढ़वाल), राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसैड (उत्तरकाशी)़, राजकीय महाविद्यालय बड़कोट (उत्तरकाशी)़, राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट (चम्पावत)़, राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी (रूद्रप्रयाग)़, राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट (पिथौरागढ़), राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण (चमोली)़, राजकीय महाविद्यालय द्वाराहाट (अल्मोड़ा)़ एवं राजकीय महाविद्यालय रानीखेत (अल्मोड़ा) शामिल है। डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रत्येक महाविद्यालयों को भवन उपलब्ध कराया गया है। विगत चार वर्षों में विभाग के अंतर्गत गढ़वाल एवं कुमाऊं मंडल में लगभग दो दर्जन महाविद्यालयों के भवन निर्माण एवं अन्य लघु कार्यों हेतु राज्य एवं रूसा के अंतर्गत लगभग 300 करोड़ की धनराशि खर्च की गई है। जिसमें राज्य सेक्टर के अंतर्गत 142 करोड़ एवं रूसा योजना के तहत 150 करोड़ से अधिक की धनराशि शामिल है। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी (चम्पावत), राजकीय महाविद्यालय मुवानी (पिथौरोगढ़), राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव (पौड़ी), राजकीय महाविद्यालय पाबौं (पौड़ी), राजकीय महाविद्यालय नंदासैण (चमोली), राजकीय महाविद्यालय तल्ला सल्ट (अल्मोड़ा), राजकीय महाविद्यालय ब्रहमाखाल (उत्तरकाशी), राजकीय महाविद्यालय दुग नाकुरी (बागेश्वर), राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल (पौड़ी), राजकीय महाविद्यालय घाट (चमोली), राजकीय महाविद्यालय कमांद (टिहरी), राजकीय महाविद्यालय पतलोट (नैनीताल), राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट (नैनीताल), राजकीय महाविद्यालय गणई गंगोली (पिथौरागढ़), राजकीय महाविद्यालय खैरासैण सतपुली (पौड़ी), राजकीय महाविद्यालय गरूड़ (बागेश्वर), राजकीय महाविद्यालय पाटी (चम्पावत), राजकीय महाविद्यालय खानपुर (हरिद्वार), राजकीय महाविद्यालय पावकी देवी (टिहरी), राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ (चमोली), राजकीय महाविद्यालय भतरौजखान (अल्मोड़ा), राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा (अल्मोड़ा) के भवनों का निर्माण कार्य एवं राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी (टिहरी) तथा राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर (देहरादून) में विज्ञान संकाय भवन के निर्माण कार्यों हेतु धनराशि आवंटित की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.