Halloween party ideas 2015

 


सत्यवाणि ब्यूरो समाचार,हरिद्वार 



स्वस्थ खानपान दिलाए रोगों से निदान यह मूलमंत्र दिया प्रदेश के 

चिकित्सा शिक्षा काबीना मंत्री  डाॅ0 धन सिंह रावत  द्वारा शनिवार को ऋषीकुल परिसर मे आयोजित स्वस्थ खाए ( ईट राइट) कार्यशाला के कार्यक्रम मे।


भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत- ऋषिकुल प्रेक्षागृह हरिद्वार में उत्तराखण्ड खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित ईट-राइट कार्यशाला एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उन्होने जीवन शैली में खानपान के प्रभाव पर विचार रखे।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये ईट राइट का जिक्र करते हुये कैबिनेट मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि आपको अच्छा व पौष्टिक भोजन लेना है क्यूंकि जब आप अच्छा खाना खायेंगे, तो आपको चिकित्सक के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 


उन्होनें कहा कि स्वस्थ जीवन शैली एवं दैनिक जीवन में शारीरिक रूप से सक्रिय रहने तथा पौष्टिक भोजन लेने का सन्देश आम जन-मानस तक पहुंचाने तथा नई पीढ़ी को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड खाद्य संरक्षा विभाग इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित कर रहा है


इससे जनता में स्वस्थ जीवन शैली तथा पौष्टिक भोजन लेने के सम्बंध में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़े। उन्होंने कहा कि ईट राइट के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने में एन0सी0सी, एन0एस0एस0 तथा मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।


 उन्होंने एस0एम0जे0एन0 पी0जी0 काॅलेज के विद्यार्थियों- अनन्या भटनागर की टीम द्वारा ईट राइट स्क्रिप्ट का प्रभावपूर्ण ढंग से मंचन करने पर पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। 


मा0 कैबिनेट मंत्री  धन सिंह रावत ने वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की पहली डोज शत-प्रतिशत लोगों को लग गयी है तथा दूसरी डोज दिसम्बर,2021 तक सभी को लग जायेगी। 


ऋषिकुल परिसर पहुंचने पर मा0 कैबिनेट मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत का पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। 

इस मौके पर ऋषिकुल परिसर में पौष्टिक आहार, स्वस्थ्य जीवन शैली आदि से सम्बन्धित आकर्षक स्टाॅल लगाये गये थे। समारोह में उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। 


इस मौके पर कौशिक आर्ट ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय गीत-‘‘वंदे मातरम‘‘ का मंचन किया गया तथा विभिन्न छटाओं एवं मंत्र-मुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। 


इस अवसर पर ईट राइट रैली का भी आयोजन किया गया। 


मंच का उत्तम संचालन डाॅ0 नरेश चौधरी, सचिव रेडक्रास ने किया। 

इस अवसर पर एफ0डी0ए0 गढ़वाल मण्डल श्री आर एस. रावत, एफ0डी0ए0  कुमाऊ मण्डल श्री अनोज थपलियाल, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, अभिहित अधिकारी श्री आर0एस0पाल, खाद्य संरक्षा अधिकारी नगर निगम श्री कपिल देव, वरिष्ठ खाद्य अधिकारी श्री संतोष सिंह एवं संदीप मिश्रा  ,प्रो वैभव बतरा, आशीष , सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण़ उपस्थित थे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.