देहरादून:
अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड के प्रदेश संगठन मंत्री योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संगठन का शिष्ट मण्डल आज शिक्षा निदेशालय मे प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्री रामकृष्ण उनियाल जी से मिला
योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किये जाने के बावजूद एक माह से अधिक का समय बीत जाने पर भी प्राथमिक विद्यालयों मे योग विषय के सम्बन्ध में प्रस्ताव नहीं बन पाया है. जिसको लेकर संगठन के शिष्ट मण्डल ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा इस पर शीघ्र कार्यवाही करने की अपील की .
योगाचार्य बिष्ट ने कहा कि 16 नवंबर को उत्तराखंड के सभी जिलों से लगभग 40000 से अधिक योग प्रशिक्षित देहरादून आयेंगे और अपनी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करेंगे.
योगाचार्य बिष्ट ने कहा कि यदि फिर भी हमारी मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो फिर योग प्रशिक्षित सडकों पर उतर कर रोष प्रकट करने के लिए बाध्य होंगे.
ज्ञापन देने वालों मे अरविंद शुक्ला,शुभम बहुगुणा, कविता दत्ता, रेखा रतूड़ी,अरविंद गुसांईं, सुनीत बिष्ट आदि संगठन के सदस्य उपस्थित रहे l
Post a Comment