Halloween party ideas 2015

 नरेंद्रनगर :

 

ब्लाक में बीडीसी बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने शिरकत की, बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने की उक्त बैठक में सीडीओ टिहरी  के अतिरिक्त जिला एवं ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे, बैठक में अधिकांश शिकायते पीएमजीसीए, पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, जल संस्थान, खाद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग से जुड़ी समस्याएं सदन में उठाई गई.


बैठन में ग्राम प्रधान भुटली प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रधान संगठन उत्तराखण्ड आशीष रणाकोटी ने अपनी ग्राम सभा भुटली और पट्टी पालकोट क्षेत्र की समयाओ को सदन में रखा जिसमे मुख्य बिंदु निम्न है।


1- नैल भुटली पावेथ मोटर मार्ग निर्माण में जिन परिवारों की भूमि लोक निर्माण विभाग के द्वारा अधिग्रहण की गई कटान और दबाना में उनको जल्द से जल्द मुआवज़ा दिया जाय, 


2- ग्राम प्रधान भुटली आशीष रणाकोटी ने पिछली बीसीसी बैठक में प्रस्ताव दिया था की मेरी ग्राम सभा की नैल भुटली पवेथ मोटर मार्ग का डामरीकरण और सुधारीकरण किया जाय जिस पर मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने संज्ञान लिया और उक्त मोटर मार्ग का डामरीकरण सुधारीकरण के लिए शासन से स्वीकृति प्रदान करवाई, जिसके लिए ग्राम प्रधान ने अपनी ग्राम सभा की ओर से मंत्री  का आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

3- कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने आशीष रणाकोटी को अपनी ग्राम सभा और पट्टी पालकोट क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

4- पट्टी पालकोट क्षेत्र के मुख्य बिंदु लसेर मार्केट में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने के लिए सदन में मंत्री जी को पत्र प्रेषित किया,

5- रणाकोट अस्पताल में गर्भवती महिला के लिए डाक्टर की व्यवस्था की जाय मरीजों के लिए एक्सरे मशीन, खून जांच की सुविधाओ के लिए सदन में मांग उठाई,

6- पट्टी पालकोट क्षेत्र में हर दिन बिजली विभाग के द्वारा लाइट कटौती की जाती है  जिसके लिए सदन में बात रखी और विद्युत विभाग को चेताया।

7- लसेर रणाकोट पाली मोटर मार्ग पर एमपीजीएसटी के द्वारा रोड चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है जो बहुत समय से बंद पड़ा है जिस कारण आम जनता को आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रोड बुरी तरह खराब हो गई है  जिसके लिए विभाग को जल्द से जल्द कार्य शुरू  करने को कहा,

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.