Halloween party ideas 2015

 

ऋषिकेश : 

उत्तम सिंह

Leopard in Rishikesh awas vikas colony



ऋषिकेश के आवास विकास कालोनी में गुलदार की चहलकदमी से  लोग मे दशहत है ।  आज प्रात : एक गुलदार शिवा एनक्लेव गली नंबर- 3 स्थित एक  प्लाट  में घुस गया।  जिसके बाद गुलदार ने घात लगाकर मवेशी पर हमला करने की कोशिश की ।हालांकि मवेशी वहां से भाग निकला।  रास्ते से गुजर रहे राहगीर  ने बताया कि उसने गुलदार पर दीवार पर बैठे हुये  देखा। जिसके बाद उसने सूचना आसपास के लोगों को दी।  जिसके बाद वह वापस खाली पड़े प्लॉट में घुस गया।झाड़ियों में वह करीब आधा घंटे तक छुपा रहा । लोगों के शोर मचाने पर वह वापस स्टर्डिया फैक्ट्री में घुस गया ।गनीमत रही इस दौरान गुलदार ने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया ।आवास विकास में रहने वाले चंद्रशेखर ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से लगातार गुलदार खौफ बना  हुआ है ।उन्होंने बताया कि कॉलोनी और उसके आसपास के सभी आवारा कुत्तों को गुलदार अपना निवाला बना चुका है।

अब वह मवेशियों पर भी हमला करने लगा है ।दिनदहाड़े इस तरह के हमले के बाद क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है।  दरअसल, कही  वर्षों से बंद पड़ी स्टर्डिया फैक्ट्री अब जंगल में तब्दील हो गई है। यही कारण है कि गुलदार ने फैक्ट्री को अपना आशियाना बना लिया है ।स्थानीय लोगों ने जल्द वन विभाग से गुलदार को पकड़े क्षेत्र मे पिजरा लगाने  की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.