Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला:




23 डोईवाला विधानसभा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ने आज अपनी आदर्श डोईवाला  विधानसभा में शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज के पास व धर्मुचक में बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क जिसकी लागत 1 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से शिलान्यास किया गया। 

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत  ने बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर फूल अर्पित करते हुए कहा है कि पुराने धर्मुचक में अंबेडकर पार्क स्थापित हो रहा है। 2017 में स्थानीय जनता से वादा किया था कि डोईवाला को हम आदर्श विधानसभा बनाएंगे आज मैं यह कह सकता हूं कि देहरादून ही नहीं बल्कि उत्तराखंड की सबसे बेस्ट विधानसभा रूप ले रही है तो वह डोईवाला है।

 बालावाला में 54 हेक्टर में आयशर बनेगा, देश की कुछ ही संस्थान है विदेश में जिसके लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। हर्रावालामें लक्ष्मण सिद्ध मंदिर के बाहर वहां पर  प्रदेश का पहला सुपर स्पेशलिस्ट 300 बेड का पहला कैंसर अस्पताल होगा बच्चों व माताओं के लिए और विशेषकर ब्रेस्ट कैंसर जो माताओं बहनों में ज्यादातर हो रहा है। उस ब्रेस्ट कैंसर का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल वहां पर बन रहा है। 

कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर, देश का पांचवा संस्थान सिपेट, सूर्यधार झील, डोईवाला तहसील, तमाम तरह की योजनाएं धरातल पर चल रही है।

  कार्यक्रम की अध्यक्षता  नगर अध्यक्ष  श्रीमती सुमित्रा मनवाल  ने की और फूलों का गुलदस्ता देकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत  का जोरदार स्वागत किया।

 नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री बीएल शाह  ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा योजनाओं को क्षेत्रवासियों  के सम्मुख विस्तार पूर्वक जानकारी दी और पूर्व मुख्यमंत्री  के द्वारा कार्यों को भी सराहा । 

इस अवसर पर  पूर्व राज्य मंत्री श्री करण वोहरा , पूर्व राज्य मंत्री श्री भगतराम कोठारी , पूर्व राज्य मंत्री श्री बृज भूषण गैरोला , कर्मठ जुझारू पूर्व ओएसडी श्री धीरेंद्र सिंह पवार , श्री अभय सिंह रावत , सम्मानित डोईवाला नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मनवाल , नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी श्री बीएल शाह , डोईवाला माजरी ग्रांट मंडल के सम्मानित अध्यक्ष श्रीमान राजकुमार राज , श्री विपिन सिंह , नगर पालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि श्री सागर मनवाल , भाजपा नेता श्री बख्तावर सिंह , नगर डोईवाला मंडल अध्यक्ष भाई विनय कंडवाल, डॉक्टर बलजीत सिंह सोढ़ी,भाई विक्रम सिंह नेगी, जिला मीडिया प्रभारी श्री संपूर्ण सिंह रावत ,  पंकज शर्मा , भाई ललित पंत,  दिनेश साजवान , मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.