Halloween party ideas 2015

   ऋषिकेश :

Road from Bina rankholi to Veetkataal


 यमेकश्वर क्षेत्र के बुँगा रणखोली- वीरकाटल गांव के लोगों को वर्षों बाद उम्मीद जगी दी  थी । अब हमारे गांव मे भी सडक  पहुँचेगी । लेकिन सुस्त गति से सडक निर्माण कार्य से  अब ग्रामीण को कही वर्षो ओर  इतजार करना पडे ।  क्षेत्रीय विधायक ने सडक का एक वर्ष पूर्व  शिलान्यास किया था ।  जहां 322 दिन मे कार्यदायी संस्था ने 400 मीटर सडक ही  बना पायी ।  इस सडक को पहले फेस तीन किलोमीटर बना है । लेकिन कार्यदायी संस्था की सुस्त गति से अब लोगों पर भारी पड रही है । जहां अभी कुछ दिन पूर्व एक महिला को करंट लग गया था । सडक होने से महिला को अस्पताल तक पहुँचाने के लिये कही चुनौती का सम्भावना किया गया । जहां हमेशा की तरह क्षेत्र की मूलभत समस्याओं को लेकर जनता की आवाज के रुप मे अपनी विशिष्ट पहिचान बनाने वाले क्षेत्र पंचायत बूंगा पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बूंगा वीर काटल मोहनचट्टी की बहु प्रतिष्ठित सडक की  वास्तविकता से अवगत कराते हुये बताया कि बीस साल के लंम्बे संघर्ष के बाद बर्तमान विधायक ने गत वर्ष जनता की मांग को स्वीकार करते किया । रणखोली मे सडक का शिलान्यास किया । तीन महीने बाद सडक को वीर काटल तक पहुंचाने का वादा भी किया । जहां  बूंगा वीर काटल सडक ने अखबारों मे भी खुब सुर्खियां बटोरी व स्थानीय विधायक की जनता द्वारा खुब वाह वाही की गयी ,क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि सडक का निर्मांण कार्य 326 दिन बाद लगभग 400 मीटर तक ही धरातल पर दिखाई दे रहा है । जहां जमींदोज हुयी सडक का अस्तित्व भविष्य की गर्त मे  समाया हुवा अधर मे लटकता हुवा प्रतीत हो रहा है । स्थानीय जनता के अनुसार ये सडक यमकेश्वर विधान सभा की सबसे महत्वपूर्ण सडकों मे से एक है जो कि ढांगु व उदयपुर पट्टी को ब्लाक व तहसील मुख्यालय तक जोडने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के साथ साथ 50 किमी की दूरी भी कम करती है ।  क्षेत्र के सैकडों गांव राजधानी देहरादून व क्षेत्र के मुख्य बाजार ऋषिकेश से सीधे जुडते हुये कम से कम 50 किमी की दुरी कम करती है ।जहां इस  महत्वपूर्ण योजना को लेकर स्थानीय विधायक की उदासीनता पर क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत स्थानीय ग्रामीणो ने आक्रोश जताया । जहां सडक को चुनावी शिलान्यास की सडक घोषित करार दिया । सुदेश भट्ट ने बताया कि यदि स्थानीय विधायक को क्षेत्र के विकास की जरा भी चिंता होती तो एक साल मे सडक उदय पुर व ढांगु पट्टियों को जोड चुकी होती । क्षेत्रिय जनता को सौगात मिलती लेकिन सडक की सुस्त  गति व लेटलतीफी को देखते हुये अब सडक मोहनचट्टी तक नही बल्कि वीर काटल गांव तक भी पहुंचना असंम्भव प्रतीत हो रहा है। 

सुदेश भट्ट ने क्षेत्र के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार से आक्रोशित स्थानीय जनता की उपस्थिती मे जनता के साथ एक सुर मे बोला कि यदि चुनाव से पहले सडक वीर काटल तक नही पहुंचती तो भाजपा का अभेद्य किला माने जाने वाले बूथ पर भाजपा एक एक वोट के लिये मोहताज नजर आयेगी । क्षेत्र पंचायत ने सडक निर्मांण को लेकर समाचार के माध्यम से स्थानीय विधायक से त्वरित गति से सडक निर्मांण का आग्रह किया व साथ ही बताया कि यदि सडक का कार्य जल्द ही शुरु नही किया गया तो स्थानीय जनता की मौजुदगी मे क्षेत्र पंचायत समेत समस्त ग्राम सभा व क्षेत्र पंचायत के रैबासी प्रवासी देहरादून विधायक आवास का घेराव करने को बाध्य होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.