Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला :



श्री श्याम कुमार पुत्र चंद्रेश्वर जौलीग्रांट थाना डोईवाला ने थाना आकर एक लिखित तहरीर दी की मेरा तथा मेरे दोस्त का मोबाइल मेरी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है तहरीर पर तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा

आसपास के कैमरों की फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया

मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, पुराने चोरों से पूछताछ की गयी

इसी क्रम में पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए 8 घंटे के अंदर दो मोबाइल चोरों को पकड़ा जिनसे मुकदमा उपरोक्त से संबंधित 2 मोबाइल तथा 11 अन्य मोबाइल बरामद हुए अभियुक्तगणों कों आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

 नाम पता अभियुक्तगण

 1. सनी पुत्र मंगल सिंह निवासी राजीव नगर केशवपुर बस्ती डोईवाला

2 . ओमप्रकाश पुत्र गणेश निवासी राजीव नगर   डोईवाला 

ओमप्रकाश से बरामद किये,  5 एंड्रॉयड फ़ोन व 3 कीपैड फ़ोन

सनी से बरामद किये, 5 एंड्रॉयड फ़ोन मोटरसाइकिल UK 08AL6723

पुलिस टीम में शामिल रहे-

 एसआई मुकेश डिमरी, कॉन्स् हरीश तिवारी,कॉन्स् नरेंद्र रावत

 कॉन्स् भरत वीर.


 डोईवाला चीनी मिल में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गईं 

 डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक आर के शर्मा व अन्य उपस्थिति गणों ने उन्हें नमन किया उन्होंने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी देश की धरोहर है हमे हमेसा उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए।

 चीफ केमिस्ट पीके पांडे,अभियन्ता एक सी सिन्हा,आशुतोष अग्निहोत्री अरविन्द शर्मा,आदि उपस्थित रहे।


 अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड ने विद्यालयी शिक्षा मंत्री का जताया आभार




 अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड की वर्चुअल बैठक रखी गयी जिसमे विद्यालयी शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पाण्डे द्वारा योग को विद्यालयी शिक्षा में लाने की बात कहे जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए उनका आभार जताया

योगाचार्य अमित सिंह बिष्ट ने कहा की पहले माननीय मुख्यमंत्री जी व अब माननीय विद्यालयी शिक्षा मंत्री जी द्वारा विद्यालय मे योग विषय पाठ्यक्रम के रूप में लाने व योग शिक्षक नियुक्त करने की बात कहने से उत्तराखंड के 40000 से अधिक योग डिप्लोमा व डिग्री धारकों को मे खुशी की लहर है उनमे विश्वास जगा है कि अब शायद उन्हें भी रोजगार के अवसर मिले

योगाचार्य बिष्ट ने कहा कि हम अपेक्षा करते हैं कि यह मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाये इसका क्रियांनवयन हो तथा आचार संहिता लगने से पहले योग शिक्षक के पद सृजित कर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जाये.... 

बैठक में डॉ. मनोज रावत, देवकी नंदन बमोला, विकेश राणा, धनंजय जोशी, कविता तोमर, प्रमीला चौहान, नीलम नेगी, सरिता चौहान, आशीष गुसांई, विरेन्द्र चौहान, एस. एस. रावत उपस्थित रहे



राष्ट्रीय जन चेतना संस्थान रानी पोखरी द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि सागर मनवाल प्रदेश सचिव कांग्रेस उत्तराखंड ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देकर बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है इस अवसर पर लगभग 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया इसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान तनिश् चौहान ,द्वितीय शीशपाल सिंह और तृतीय सिद्धार्थ , वही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्रिया कृषाली, द्वितीय रिया, और तृतीय स्थान कुमारी कोमल  ने प्राप्त किया इस अवसर पर पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ,संस्थान के अध्यक्ष विक्रम भंडारी, राजेंद्र रावत, विपिन बिष्ट, संदीप जयसवाल ,दिनेश सिलस्वाल, अनिल धीमान, राजेंद्र सजवान, प्रशांत रावत, सुनील यादव, अनिल यादव, सत्यपाल खत्री ,भगत सिंह राणा, डीडी तिवारी, सतीश सेमवाल  राजपाल कृषाली ,आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे



नुन्नावाला हरिद्वार हाईवे पर कार ने  एक बाइक सवार को टक्कर मार टक्कर इतनी तेज लगी बाइक सवार सड़क पर दूर जाकर गिरा जिससे बुरी तरह जख्मी हो गया स्थानीय लोगों ने आपातकालीन वाहन की मदद से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भिजवाया है।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.