Halloween party ideas 2015

 देहरादून: 



नौसेना (नेवी)में तैनात लेफ्टिनेंट कमांडर अंनत कुकरेती का पार्थिव शव  देहरादून स्थित गंगोत्री विहार आवास पर पंहुच गया है। त्रिशूल पर्वत पर्वतारोहण फतह के दौरान हुए एवलांच आने से उनके साथ हादसा हुआ था। पिछले दिनों एवलांच  में जिन पर्वतारोहियों ने जान गवाई है उसीमें श्री अंनत कुकरेती भी शामिल थे। 

सूचना से अंनत के घर और इलाके में मातम छा गया है। 3 महीने पहले ही लेफ्टिनेंट कमांडर आनंद कुकरेती की शादी हुई थी.

शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती के चचेरे भाई राजेन्द्र कुकरेती ने बताया कि उन्हें शनिवार रात इस बात की जानकारी मिली। परिजन और रिश्तेदार घर पहुंचे। 

माता-पिता के साथ घर में मौजूद सभी लोग गहरे सदमे में हैं। परिजनों और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला जारी है। शहीद अनंत ने आरआईएमसी से पास आउट होकर एनडीए परीक्षा पास की और इंडियन नेवी में उनका सलेक्शन हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.