Halloween party ideas 2015

 बीएसएफ के जाबांज 110 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी के प्रशिक्षण 5 ग्राम जोखिम भरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 

BSF training institute (BIAAT) Dehradun

BIAAT Dehradun


बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग बीआईआईटी देहरादून के तत्वाधान में चोटी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के बैच नंबर 3 के प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों का साहसिक जोखिम तथा आपदाओं से निपटने हेतु प्रशिक्षण का शुभारंभ श्री सुनील सोलंकी द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट  ने किया .

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 4 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा .जिसमें अधिकारियों को आज के बदलते परिवेश में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने में उत्कृष्ट एवं निपुण  बनाए जाने और अदम्य साहस एवं संकल्पित मनोबल को उचित स्तर पर लाने हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ,ताकि वे किसी भी प्राकृतिक आपदा और स्थिति में चुनौतियों का डटकर सामना कर सके ।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्हाइट वॉटर राफ्टिंग शिवपुरी रिवर क्रॉसिंग यमुना ब्रिज ट्रैकिंग रॉक क्लाइंबिंग कॉन्फिडेंस जाम बॉडी सर्फिंग एवं अन्य संबंधित विषयों पर बीएसएफ इंस्टिट्यूट के माउंटेनियरिंग राफ्टिंग टीम के इंस्ट्रक्टर एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के माउंटेन अर्जुन अवॉर्डी पर्यावरणविद द्वारा संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया पीवीआर देहरादून एडवेंचर का ऐसा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जो विभिन्न मुख्यालयों एवं बटालियन के प्रशिक्षणार्थियों को एडवेंचरस एवम  रेस्क्यू संबंधित ट्रेनिंग देता है।

 अब तक संस्थान द्वारा विभिन्न मुख्यालयों एवं बटाल बटालियन ओ से आए लगभग 5376 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को सर्वाइवल एवं रेस्क्यू एडवेंचर संबंधित प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्राकृतिक आपदाओं जैसे केदारनाथ जम्मू कश्मीर त्रासदी पड़ोसी देश नेपाल में आए भीषण भूकंप जैसे आपातकालीन प्राणियों में हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई है। जिसमें बचाव एवं राहत कार्य हेतु यह ट्रेनिंग काफी कारगर साबित हुई है ।

इस संस्थान के अंतर्गत केवल बीएसएफ, सीआरपीएफ ,एसएसबी, असम राइफल ,एनटीआर ,आईपीएस प्रोबेशनर एवं एटीएस यूपी पुलिस के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवानों को भी एडवेंचर के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर संस्थान के श्री सुनील सोलंकी द्वितीय इंचार्ज कमांडेंट सीआई ,श्री आर एन भाटी उप कमांडेंट ,श्री मनोज सुंदरलाल उप कमांडेंट ,श्री पीके जोशी उप कमांडेंट ,श्री एचके त्यागी उप कमांडेंट एवं डॉ रजनी कांत सिंह सहायक कमांडेंट चिकित्सा अधिकारी आदि अधिकारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.