डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ आंदोनकारी साथियों के साथ रामपुर तिराह,मुजफ्फरनगर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचकर उत्तराखण्ड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
इस पवित्र स्थल पर पहुंचकर स्वयं से मंथन किया मोहित उनियाल ने और फिर ये विचार आये उनके मन में --
कि जिन महान आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य स्थापना के लिए बिना कुछ सोचे हुए अपनी जान न्योछावर कर दी,उनका अपने नए राज्य के लिए क्या सपना रहा होगा ?
क्या, हम उनके सपनों को साकार करने के सही रास्ते पर चल रहे हैं ?
क्या ,हम राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों व कर्तव्यों का सच्चाई से पालन कर रहे हैं ?
दूसरों पर आरोप न लगाकर हमे स्वयं से ही इन सवालों का जवाब पूछना चाहिए ।
क्या, हम स्वयं ईमानदारी से इस पर मंथन कर सकते हैं ।
Post a Comment