Halloween party ideas 2015

 *Press Release- World Physiotherapy Awareness Week*



6 दिवसीय फिजियोथेरेपी  जागरूकता अभियान का समापन समारोह  विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर पीजीआई चंडीगढ में आयोजित हुआ।  कार्यक्रम में कई फिजीयोथेरेपीसट, छात्र  व अन्य स्टाफ ने भाग लिया। इस मौके पर सभी को फिजीयोथेरेपी के प्रति जागरूक किया गया। 3 से 8 सितंबर तक लगातार एसएपीटी इंडिया ने जन जागरुकता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत  3 को वृद्ध आश्रम में फिजियोथेरेपी सेवाएँ दी गई, 4 को अध्यापकगण के मध्य में  पेन मेनेजमेंट को लेकर सेमिनार आयोजित करवाया गया,5 को दिव्यांग  जनो को फिजियोथेरेपी सेवाएं दी गई, 6 को मनीमाजरा में जरूरतमंद लोगो के लिए निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप लगाया गया, 7 को राष्ट्र व्यापी  अभियान "जीवन रेखा" के अंतर्गत रक्त दान  शिविर आयोजित करवाया गया।साथ ही रोटो के माध्यम से निरंतर सभी को अंगदान के लिए  भी जागरूक किया गया।इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल ने सभी को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की बधाई दी व  एसएपीटी  और पीपीए के सभी सदस्यों  के योगदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। अनिरुद्ध ने कहा कि पूरे अभियान मे आए सभी अतिथियों का विशेष रूप से धन्यवाद ।प्रोफेसर विपिन कौशल, प्रोफेसर  जे एस ठाकुर,डा0 प्रणय महाजन, डा0 उत्तम ठाकुर व  टीम रोटो ने ऐतिहासिक सहयोग  दिया व आने वाले समय में भी टीम एसएपीटी इंडिया इस प्रकार के समाजिक  सेवाओं  व जनजागरूकता अभियान चलाने का लिए कृत संकल्पित है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.