Halloween party ideas 2015

 



जिला डेंगू मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुभाष जोशी ने अवगत कराया है कि आज उनके  द्वारा टीम सहित विजय पार्क एक्सटेंशन एवं कावली गांव देहरादून क्षेत्रों का भ्रमण किया गया जहां पर 02 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं जो वर्तमान में सिनर्जी अस्पताल देहरादून में भर्ती हैं .

उक्त दोनों मरीजों के निवास क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों को डेंगू रोग से बचाव हेतु पंपलेट वितरित कर स्वास्थ्य शिक्षा दी गई क्षेत्रों में पाए गए मच्छर के लारवा को टीम द्वारा नष्ट किया गया नगर निगम की टीम द्वारा उपरोक्त क्षेत्रों में लार्विसाइड /इंसेक्टिसाइड का छिड़काव /फागिंग कराई गई वर्तमान में उपरोक्त 02 रोगियों के अलावा किसी अन्य को बुखार नहीं है  .

आशा कार्यकर्तियों के द्वारा लगातार अपने क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है भ्रमण के दौरान मेरे साथ सहायक मलेरिया अधिकारी, उक्त क्षेत्रों की आशा फैसिलिटेटर एवं फील्ड वर्कर मौजूद थे ।

अभी तक जनपद में 642413 आबादी के अंतर्गत 131259 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिसमें से 8293 घरों में मच्छर का लारवा पाया गया जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 03 डेंगू  धनात्मक रोगी पाए गए हैं.

 जिनकी स्थिति ठीक है डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों के द्वारा लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर आवश्यक प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.