उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) की ओर से आयोजित उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में पहले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान उत्तरकाशी धनारी के ग्राम बगसारी निवासी विनय मटुडा दौड़ लगाते हुए पानी की समुचित व्यवस्था न होने के करण अचानक बेहोश हो गए ओर डिहाइड्रेशन के कारण इनकी दोनों किडनी प्रभावित हो गयी, जो कि अब मैक्स अस्पताल देहरादून में उपचारार्थ हैं, आज पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने अस्पताल जाकर उनसे भेंट की तथा हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित इस फिजिकल टेस्ट के दौरान गोपेश्वर चमोली निवासी युवा सूरज प्रकाश भी बेहोश होकर कालग्रसित हुए थे। घटना पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि सवाल आयोग और सरकार पर भी हैं कि 25 किमी० की मैराथन जैसी दौड़ में अभ्यर्थियों को पानी की सुविधा तक नही दी गयी, भर्ती प्रक्रिया के नियम पहले ही विवादित रहे हैं, इस प्रकार की घटना पर उन्होंने इन युवकों को सरकार की ओर से उचित सहायता राशि दिए जाने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें