भानियावाला :
श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल , भानियावाला स्कूल के छात्रों के हाई स्कूल के परीक्षा नतीजे 100 प्रतिशत रहे. जिस पर
प्रधानाचार्य श्री अखिलेश गौर सहित सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने ख़ुशी व्यक्त की है और शुभकामनाये दी है। आरुषि रावत (93.4 %) वंदना नेगी (92 .4 %), प्रियांशु पंवार (91.4%) , प्रिया नेगी (91.2%), राहुल नौटियाल (89.4%) ने स्कूल का गौरव बढ़ाया है .
आरुषि रावत (93 .4 %)
वंदना नेगी (92.4%)
प्रियांशु पंवार ( 91. 4 %)
प्रिया नेगी (91.2 %)
राहुल नौटियाल (89.4 %)
एक टिप्पणी भेजें