टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए अत्यंत शुभ रहा पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पर्धा में चीन की खिलाड़ी को लगातार दो सेटों में हराकर कांस्य मैडल जीत।
इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें फोन पर बधाई दी उन्होंने कहा पीवी सिंधु हमारे देश का गौरव है ।
इसके साथ ही अनेक मंत्रियों अमित शाह गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनको बधाई दी है । राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भी पी वी सिंधु को उनके सफल प्रयास के लिए बधाई दी है ।
पीवी सिंधु ने कहां कि कल की हार से उन्होंने सबक लिया और आज दबाव के बावजूद वह खेलने के लिए ही उतरी थी।
मेडल उनके परिवार और कोच की मेहनत का परिणाम है और इसके लिए उन्होंने भी बहुत मेहनत की है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश को उनसे इस बार बहुत अधिक आशा थी फिर भी वह बहुत खुश हैं कि उन्होंने देश के लिए एक पदक जीता.।
वहीं दूसरी ओर 41 साल बाद ओलंपिक में हॉकी में भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा ।आज भारत ने एक रोचक मुकाबले में ब्रिटेन को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की । भारत का मुकाबला 3 अगस्त को सेमी फाइनल में बेल्जियम के साथ होगा।
एक टिप्पणी भेजें