ऋषिकेश :
छिददरवाला क्षेत्र मे स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कोरोना रोधी टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की हौसला अफजाई के लिए उनको सम्मानित किया गया। रविवार को छिददरवाला में आयोजित शिविर में ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल व ग्राम प्रधान कमलदीप कौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. गिरीश रावत व उनकी टीम को फूल मालाएं भेंट कर सम्मानित किया। वहीं डॉ. गिरीश रावत ने जानकारी दी कि छिददरवाला में अलग-अलग जगह पर प्रतिदिन टीकाकरण शिविर लगाये जा रहे । ताकि सभी को आसानी से वैक्सीन उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि रविवार को प्राथमिक विद्यालय में 525 युवाओं का टीकाकरण किया गया। सोमवार को इंदिरा राष्ट्रीय बाल विकास स्कूल छिद्दरवाला में शिविर लगेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैन्तुरा, प्रिंस रावत, हरीश पैन्यूली, हेमा मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें