डोईवाला:
राजाजी टाइगर रिजर्व की है रामगढ़ रेंज कार्यालय में वन अध्यक्ष मंगल सिंह रौथान ने वन क्षेत्राधिकारी को मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा कार्यालय अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि ज्ञापन में लिखित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा.
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तरियाल ने जंगल से सटे हुए क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने की बात कही, जिससे कि वन्यजीव आबादी क्षेत्रों की और ना बढ़ सकें.
वन अध्यक्ष रौथान ने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त विद्युत तारवाड़ को जल्द से जल्द चालू किया जाए .पार्क क्षेत्र के अंदर ही जानवरों के लिए चरागाह विकसित किए जाएं .ताकि वन्यजीव किसानों की फसलें बर्बाद करने आबादी की और रुख ना करें.
वन अध्यक्ष ने प्राथमिकता में विद्युत तार बाड़ और सोलर लाइट जल्द से जल्द लगाने की बात कही ताकि मानव और वन्यजीव संघर्ष रोका जा सके.
ज्ञापन के समय रेंज कार्यालय अधिकारी रमोला जी फॉरेस्टर ब्रह्मानंद सती वन दरोगा पृथ्वी सिंह नेगी नौटियाल जी आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
एक टिप्पणी भेजें