डोईवाला:
डोईवाला:
उतराखण्ड बोर्ड के घोषित परीक्षा परिणाम मे नगर के पब्लिक इंटर कालेज में इंटर जीव विज्ञान की छात्रा नाजिश परवीन ने 91.8 प्रतिशत अंक लेकर पूरे विद्यालय मे सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इसी वर्ग की सलोनी सेमवाल 87 प्रतिशत, पायल 79,8,अर्पिता नेगी 77 ने अंक लिए इंटर गणित वर्ग मे विकास कुमार ने 88 कला वर्ग मे ख़ुशनुमा 73 प्रतिशत अक लेकर उतीर्ण हुए।
हाई स्कूल में खुशी गुजराल ने 84,8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय का गौरव बढाया। शत प्रतिशत रहे परीक्षा परिणाम पर विघालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने सभी सफल छात्र छात्राओं को बधाई दी।
विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल, परीक्षा प्रभारी नरेश वर्मा, शिक्षक डी एस कंडारी,जे पी चमोली, अशवनी गुप्ता, भुवनेश वर्मा, ओमप्रकाश काला, अनीता पाल, विवेक बधानी,सुदेश सहगल,तेजवीर सिंह आदि ने भी सफल छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
एक टिप्पणी भेजें