Halloween party ideas 2015

  • प्रेस क्लब डोईवाला भवन का उद्घाटन किया , श्री करना वोहरा ने
  • पत्रकारों को बताया समाजसेवी  और सूचना संप्रेषक
  • समाजसेवियों ने दी बधाई और उपहारस्वरूप एसी और टीवी देने का किया वादा
  • डोईवाला के पत्रकारों और संगठनों को प्रेस वार्ता हेतु मिला स्थान
डोईवाला:










दिनाँक 08 जुलाई,2021 को पूर्व सीएम एवम विधायक  त्रिवेंद्र सिंह रावत के सहयोग से डोईवाला  के पत्रकारों को भवन निर्माण हेतु जो भूमि दी गयी थी। उस पर निर्मित भबन का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री करन वोहरा द्वारा किया गया।
पूजन और दीप प्रज्वलन  के पश्चात कार्यक्रम में सहयोग करनेवाले समाजसेवियों और महानुभावों का का सम्मान भी पत्रकारों द्वारा किया गया।
साथ ही मालसी डियर पार्क में पशु  चिकित्सक डॉ राकेश नौटियाल समेत वन कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर गलदार पकड़ने में साहस दिखाने के लिये सम्मानित भी किया गया।
डोईवाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रीतम वर्मा और राजेंद्र वर्मा ने मंच संचालन किया , अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद  प्रेषित किया। 
अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्री विजय पीएस चौहान और पूर्व प्रधान लच्छीवाला गीता सावन का विशेष आभार प्रकट करए हुए उन्होंने कहा कि इनके सहयोग के बिना यह कार्य सम्भव नही था।
डॉ नौटियाल ने एक संदेश जन मानस के लिये प्रोत्साहित किया कि अनेक विभागीय कर्मचारियों नेअपनी जान पर खेलकर गलदार को सही सलामत रेस्क्यू किया परंतु दो दिन तक ठीक रहने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी, जिसका बेहद अफसोस है। जानवर मनुष्यों की और आना नही चाहते, परंतु यदि आ जाएं तो हमे भीड़ बढाकर ,पत्थर मारकर
 या शोर मचाकर उन्हें परेशान नही  करना चाहिए।  बल्कि विभाग को कार्य करने देना चाहिए। आश्चर्य  तो यह है कि कोरोना का भय छोड़कर लोगों ने हुजूम बनाया। जिसका खामियाजा विभाग के कर्मचारियों और जानवर को भुगतना पड़ा। 

इस अवसर पर  मोहित उनियाल, विनय कंडवाल, सागर मनवाल, रामेश्वर लोधी, हेमा पुरोहित, सम्पूर्ण सिंह रावत, परमिंदर सिंह, रोहित क्षेत्री, बलविंदर सिंह, ईश्वर रौथाण, मनीष धीमान, ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, राममूर्ति ताई, अनिता अग्रवाल, पंकज शर्मा आदि एवम पत्रकार राजेंद्र वर्मा, नवल यादव, प्रीतम वर्मा, अंजना गुप्ता, विजय शर्मा, संजय अग्रवाल,  उत्तम सिंह पंवार, रजनीश सैनी, चमन कौशल, विक्रांत , पवन सिंघल , चंद्रमोहन  कोठियाल  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.