Halloween party ideas 2015

 नदी में गिरने से हुई मृत्यु, SDRF द्वारा शव बरामद

  

बागेश्वर:




  मॉनसूनी बारिश लगातार जारी है और अपने साथ लगातार आपात परिस्थियों को भी जारी रखे है। कहीं मलबा ,बोल्डर,पेड़ इत्यादि गिरने जान माल का नुकसान हो रहा है तो कही बारिश की फिसलन की चपेट में आने से लोग अपने परिजनों को खो रहे है । घटना आज जिला बागेश्वर से है जहां एस.डी.आर.एफ टीम को थाना कपकोट से सूचना मिली कि पुल बाजार पोथिंग,बेलन गधेरा, सरयू नदी में एक महिला बह गयी है। 

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुँच कर सर्चिंग की गई तथा विषम परिस्थितियों में रोप व स्ट्रेचर की मदद से शव को उफनाते बेलन गधेरे से निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। 

मृतक का नाम कुमारी गरिमा आर्य उम्र 15 वर्ष पुत्री आनंद प्रसाद ,धनोला  पो0ओ0 कपकोट थाना कपकोट बताया जा रहा है ,जो अपने जानवर चराने जंगल गयी थी व बारिश से हुई फिसलन के कारण अचानक पैर फिसलने से गधेरे में गिर गयी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.