Halloween party ideas 2015





हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म में प्रस्तावित टोल प्लाजा का विरोध कर रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना शुक्रवार दिनाँक 4 जून को भी जोरो शोरों से चलता रहा,उत्तराखंड जनेकता पार्टी के संस्थापक सदस्य  कनक धनाई के नेतृत्व में उत्तराखंड जनेकता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में  धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

 कार्यकर्ताओं में टोल प्लाज़ा के खिलाफ व्यापक रोष देखने को मिला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई । युवा नेता कनक धनाई ने उपस्थित सभी स्थानीय निवासियों, कार्यकर्ताओं, प्रतिनिधियों एवम मातृशक्ति से हाथों में गंगाजल की अंजलि ले कर सत्ता परिवर्तन एवम टोल प्लाजा के विरोध में दो संकल्प दिलवाए।

ऋषिकेश ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन सकलानी एवम सचिव दीप शर्मा  ने भी धरना स्थल पर पहुँच कर असोसिएशन की ओर से सर्वदलीय संघर्ष समिति को पूर्ण समर्थन देते हुए ज्ञापन सौंपा एवं कहा कि उक्त टोल प्लाजा के बनने पर यहां से गुजरने वाले इस छेत्र के नागरिकों से धन की वसूली की जाएगी, भविष्य में सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा इस आंदोलन को आगे बढ़ाए जाने हेतु जिस भी प्रकार के सहयोग व समर्थन की आवश्यकता होगी उसके लिए ऋषिकेश ट्रक ऑनर्स असोसिएशन हर पल तैयार रहेगी।

गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवम मालिक एसोसिएशन से  अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, नरेंद्र वर्मा एवम अन्य सदस्यों ने भी ज्ञापन सौंप कर एसोसिएशन की ओर से धरने को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा है कि टोल प्लाजा बनने से आम जन पर अनावश्यक कर के साथ साथ  समय हानि भी होगी।

आंदोलन में अन्य दलों के प्रतिनधि गण भी शामिल रहे, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति रक्षक दल, समाजवादी पार्टी सभी दलों एवम क्षेत्रीय निवासियों ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया, मौके पर  पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला, विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आम आदमी पार्टी लालमणि रतूड़ी, विनय सास्वत, भगवती प्रसाद सेमवाल, राजपाल रावत, गोकुल रमोला, संजय पोखरियाल, अशोक ग्रोवर , अंकित खंखरियाल एवम अन्य क्षेत्रीय गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.