Halloween party ideas 2015

 काशीपुर:


वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तराखंड व प्रदेश उपाध्यक्ष भैरव सेना हिमांशु मल्होत्रा ने किया वृक्षारोपण व पौधा रोपण साथ ही दी 5 जून पर्यावरण दिवस की शुभकामनाऐ हिमांशु मल्होत्रा ने आज नगर क्षेत्र के जसपुर खुर्द,सुभाष नगर व बाजपुर रोड व कुछ पौधे घर घर जाकर पवार फाउडेंशन के सहयोग से तुलसी अशोक व नीम के पौधे रोपे गये मल्होत्रा ने बताया की पूर्व में पवार फाउंडेशन के माध्यम से सवा लाख पौधे रोपे गये थे जिसका लक्ष्य जून 2020 मे पूर्ण कर लिया गया था उन्होने कहा की आज समाज मे व्याप्त महामारी को रोकने हेतु वृक्षारोपण अहम भूमिका निभा सकता है प्रत्येक नागरिक को पौधा रोपण पूरे साल व खास तौर पर बरसात मे करना चाहिये कुछ पौधे 24 घंटे आक्सीजन देने का कार्य करते है जिसमे मुख्य रुप से तुलसी का पौधा अहम है तुलसी आयुर्वेद में भी वरदान है नीम पीपल बरगद व अशोक के वृक्ष सबसे अधिक आक्सीजन देते .है.



मल्होत्रा ने कहा की कोविड -19 के चलते वे दो साथियो के साथ ही पौधारोपण कर रहे है उन्होने अपील की है घर रहिये सुरक्षित रहिये मदद को आगे आये व कोशिश किजिये की क्षेत्र मे कोई भी भूखा ना रहे वर्तमान मै मल्होत्रा गैरराजनैतिक संगठन भैरव सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे है व संगठन के द्वारा क्षेत्र मे भोजन व पानी की व्यवस्था भी कर रहे है पूर्व मैं मल्होत्रा ने दूरस्त व ग्रामीण क्षेत्रो मे जरुरी दवाऐ भी भेजी है किसी भी व्यक्ति को मदद हेतु उनसे व उनकी टीम से सम्पर्क किया जा सकता उनके साथ पौधा रोपण करने मै नारायण सिहं व निखिल कुमार ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.