Halloween party ideas 2015

    



आज टीकाकरण के 405  सत्र हुए, जिसमे 38872  लोगों का टीकाकरण हुआ। 2460371 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 690383  लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है। अब तक 18 प्लस टीकाकरण 399296 हुए है।


उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 513 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 335478  गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 9258 है, आज 3088 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 313379  है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 93.41 % हो गयी है। 23259 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 4692863 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 8386 की रिपोर्ट आनी बाकी है।


अभी तक 6849  लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 22 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। 

म्यूकोर माइकोसिस के उत्तराखंड में 335 केस हो गए है जिनमे से 50 की मृत्यु हो गयी है और 18 डिस्चार्ज हो गए है। 



उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 114 कन्टेनमेंट ज़ोन है।

देहरादून में कोरोना संक्रमित क्षेत्र हुए 37, हरिद्वार में 16, , पौड़ी में 08, उत्तरकाशी में 09, चम्पावत में 07, चमोली में 04, टिहरी में 22, रुद्रप्रयाग में 7 और अल्मोड़ा में 04 है।


भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामले और घटकर 13 लाख से कम (12,31,415) हुए, ऐसा 57 दिनों के बाद हुआ---

पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 72,287 की कमी आयी

लगातार दूसरे दिन नये मामलों की संख्या एक लाख से कम

पिछले 24 घंटे में 92,596 नये मामले दर्ज किए गए

देश में अब तक कुल 2,75,04,126 लोग कोविड-19 से उबरे

पिछले 24 घंटे में 1,62,664 लोग कोविड-19 से उबरे

लगातार 27वें दिन बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा

रिकवरी रेट बढ़कर 94.55 प्रतिशत हुआ

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 5.66 प्रतिशत

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.66 प्रतिशत, लगातार 16वें दिन 10 प्रतिशत से कम

जांच की क्षमता में काफी वृद्धि – अब तक कुल 37.01 करोड़ जांच की गयी

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 23.9 करोड़ खुराक दी गयीं


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.