Halloween party ideas 2015

 



आज टीकाकरण के 427 सत्र हुए, जिसमे 45572 लोगों का टीकाकरण हुआ। 2698902 लोगों को अर्द्ध टीकाकरण और 713270 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण हो चुका है। 

अब तक 18 प्लस टीकाकरण पूर्ण रूप से टीकाकरण  15851 , अर्द्ध टीकाकरण 576078 हुए है।


टीकाकरण को लेकर  आम जनता असमंजस में है. 18 प्लस में अभी तक जहाँ एक बड़ी जनसँख्या और क्षेत्रों का प्रथम डोज़ का टीकाकरण  भी नहीं हुआ है वहां सरकारी आंकड़े 18 प्लस में डबल डोज़  (पूर्ण रूप से टीकाकरण) की संख्या भी देने लगी है. यह जान लेना आवश्यक होगा ये आंकड़ें फ्रंट लाइन वर्कर से अलग है।  

अभी तक ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग जारी रहने के कारण 18 प्लस में एक बड़ा वर्ग टीकाकरण से वंचित है क्योंकि ऑनलाइन की  पहले ही बुक हो जाने की समस्या भी जस की तस है। ऑन  साइट  टीकाकरण केंद्र  हफ्ता भी  चल नहीं पाते है।  आये दिन वैक्सीन के कम होने की समस्या बताई जाती है।  सरकार बताये कि  18 प्लस का टीकाकरण मई में शुरू हुआ है तो  पूर्ण टीकरण जून में किस प्रकार हो सकता है? और ग्रामीण क्षेत्रों का हवाला देकर 18 प्लस का टीकरण  न तो शहर में हो रहा है और ना ही गांवों में। 

 अभी तक 45  प्लस में भी पूर्ण टीकाकरण नहीं  हुआ है।  ऐसे में नहीं लगता है   कि  21 जून के बाद भी 18 प्लस का टीकाकरण आम जनता की पंहुच तक होगा. ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में लोग एक से अधिक स्थानों पर बुकिंग करा लेते है ऐसे में एक स्थान की डोज़  बेकार  हो जाती है , या वापिस हो जाती  है.  परन्तु उसका फायदा किसी और को मिल जाये ऐसी भी कोई व्यवस्था नहीं है. कुल मिलाकर रसूख वाले लोग ही पा रहे 18  प्लस का टीकाकरण।  इस सरकार को ध्यान अवश्य देना चाहिए। 


उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 274  मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 337449 गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 3642 है, आज 515 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 321064  है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 95.14 % हो गयी है। 16180 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 4830529 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 


अभी तक 6985 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 18 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। 


म्यूकोर माइकोसिस के उत्तराखंड में 407 केस हो गए है जिनमे से 69 की मृत्यु हो गयी है और 45 डिस्चार्ज हो गए है। 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 48 कन्टेनमेंट ज़ोन है।

देहरादून में कोरोना संक्रमित क्षेत्र हुए 04, हरिद्वार में 12, पौड़ी में 01, उत्तरकाशी में 07, चम्पावत में 03, चमोली में 01, टिहरी में 18, पिथौरागढ़ में 01 और अल्मोड़ा में 01 है।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.