Halloween party ideas 2015





आज दिनाँक 21 जून 2021 को श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय , चकराता, देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  एक वर्चुअल गोष्टी का आयोजन किया गया। वर्ष 2021 की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम *Be with Yoga,Be With Home* (योग करें और घर पर रहें) है। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ० (डॉ) के० एल० तलवार ने किया एवं सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सकारात्मक सोच पर बल दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम  अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने आज के दिवस पर वर्चुअल गोष्टी में सभी स्वयंसेवकों को स्वस्थ रहने के उपाय बताएं एवं  योग की आवश्यकता पर बल दिया । महाविद्यालय की वर्चुअल गोष्टी में विभिन्न प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार रखते हुए आज के दिवस को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि योग अति आवश्यक है क्योंकि *स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है*। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विनोद कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉअरविंद वर्मा ,डॉ संजीव शर्मा, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ जितेंद्र दिवाकर एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में रोशन लाल, मोहम्मद शफीक, रोशन बख्श ,अर्जुन, विनोद उपस्थित रहे।


 इसके अतिरिक्त आज महाविद्यालय  की ओर से आज के दिवस के उपलक्ष में आनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसका शीर्षक *योग क्यों आवश्यक है* था। 

इसके अतिरिक्त स्वयंसेवी में बबीना, महिमा,अंजू, रिंकी, कांता, निकिता दीक्षा आंचल आदि ने प्रतिभाग किया।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.