Halloween party ideas 2015

 उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दर में मामूली सी गिरावट दिख रही है . आज रिकवर मामले संक्रमितों के मामलों से अधिक है . परंतु चिंता की बात है की कोरोना संक्रमितों की मौतों में आंकड़ा भयावह है. एक ही अस्पताल में अनेको मौतों का होना बड़े सवाल खड़े करता है?  एक ही अस्पताल में अनेको मौतों का होना बड़े सवाल खड़े करता है.

यह और भी सोचनीय विषय है कि एक ही अस्पताल में अनेकों मौत हो रही है. इनके कारणों का पता लगाया जाना आवश्यक है.जहाँ सरकार और संस्थाएं जी जान से कोरोना संक्रमितों के लिए व्यवस्थाओं में जुटे है तो एक ही अस्पताल में एक ही दिन में इतनी मौतों का क्या कारण हो सकता है?
सरकारी अस्पतालों में मौतों के एक ही दिन में अत्यधिक आंकड़े आना चौंकाने वाला विषय है.अब जबकि कोरोना संक्रमण हरिद्वार ,रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी ,टिहरी जैसे जनपदों के दूरस्थ गाँवो में दस्तक दे चुका है तो कमसे कम  COVID पोर्टल के सभी लिंक को 24 घंटे अपडेट रखे. कॉलर ड्यूटी भी उपलब्ध रहे . और दूर दराज के गाँव में तुरंत संक्रमित जोन बनाकर संबंधित विभागों द्वारा स्वास्थय सेवाएं उपलब्ध ही न कराये बल्कि संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाये.




आज टीकाकरण के 282 सत्र हुए, जिसमे 18421 लोगों का टीकाकरण हुआ। 680066 लोगों को पूर्ण रूप से टीकाकरण और 1940279 को अब तक अर्ध टीकाकरण हो चुका है। अब तक 18 प्लस टीकाकरण 122167 हुए है।




उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 4496 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 287286 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 78802 है, आज 5034 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 193496 है। अभी तक 4811लोगों की मृत्यु हो चुकी है। आज उत्तराखंड में 188    कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है।

 



29797 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3974947 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 144471 की रिपोर्ट आनी बाकी है।





एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.