Halloween party ideas 2015



कोरोना महामारी संकट मे जौनसार बाबर क्षेत्र के नौकरी पेशा लोग संकट के इस दौर में खुलकर मदद के लिए आगे बढ चढ कर भाग ले रहे हैं।


 क्षेत्र मे  कोरोना संक्रमण के दौरान काम कर फ्रंट लाइन हेल्थवर्कर  आशाऐ आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को   आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।  विकासखंड चकराता रंगेऊ गांव  के प्रोफेसर डा विजयपाल सिंह रावत वरिष्ठ वैज्ञानिक बायलाजी जेएनयू नई दिल्ली व देवधार खत  मुंधौल गांव के विनय जोशी सीईओ ऐबीएम रेसपरेटरी केयर कम्पनी सिगांपूर। 

इन विदेश में कार्यरत जौनसार के मूल निवासियो ने कोरोना संकट काल में दूसरी खैप 500एन 95 मास्क 50आक्सी मीटर 25थर्मल गन   100 फेसशीलड लेकर उनके प्रतिनिधि डा सतीश जोशी तयूनी व चकराता पहुचे। डा सतीश जोशी ने बताया इससे पहले दोनो ने सीएचसी चकराता पीएचसी कंवासी मानथात लाखामणडल मास्क फेसशीलड सेनेटराइजर आवश्यक दवाईया उपकरण भेंट किये थे।

 डा जोशी ने पीएचसी तयूनी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा नरेन्द्र राणा को आक्सी मीटर थर्मल गन फेसशीलड सौपते हुये उनसे कहा कि फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर आशायें आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओ को यह सामग्री उपलब्ध कराये पीएचसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा नरेन्द्र राणा ने  प्रोफेसर डा विजयपाल सिंह रावत वरिष्ठ वैज्ञानिक व विनय जोशी सीईओ का आभार प्रकट किया कहा कि उनके जज्बे से हमे काम करने का हौसला बढता है। 

इस अवसर पर डा  सतीश जोशी डा निवेदिता सजवाण रेखा  अमरसिंह शैलेन्द्र खन्ना पवन अमित आदि मौजूद रहें डा जोशी ने गौराघाटी मे 500 एन 95मास्क 5आक्सी मीटर 5थर्मल गन यशपाल रावत को सौंपी गई। यशपाल रावत ने डा जोशी के साथ दोनो अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.