Halloween party ideas 2015



  पुलिस महानिदेशक ,उत्तराखंड की प्रेरणा और दिशा  निर्देशन  में उत्तराखंड पुलिस द्वारा कोविड संकट काल मे आरम्भ किये मिशन हौसला को उत्तराखंड पुलिस के इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक ने अपनी पंक्तियों दी है, जो इस प्रकार है ।



आज  प्रातः रुदपुर के ब्रिटानिया फैक्ट्री सिडकुल सेक्टर 7 में आग लगने की  घटना के पश्चात SDR टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। घटना में किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नही है।


    ज्ञातव्य हो कि SDRF के द्वारा मेडिकल किट वितरण , कोविड संक्रमित शव दाह संस्कार,  कोविड जन अवेर्नेश जैसे अनेक जन सामाजिक कार्य सेनानायक SDRF के नेतृत्व में पूर्ण किये जा रहे है जिन्हें जनसमुदाय में काफी सहारा जा रहा है।

पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा मानवता का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्ति के शव का किया अंतिम संस्कार।


 दिनाँक- 14/05/2021 को कोतवाली कर्णप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुई कि अशोक नैनवाल पुत्र परमानन्द नैनवाल, निवासी ग्राम नैणी, पो0 नौटी, तहसील कर्णप्रय़ाग की कोरोना के कारण कालेश्वर में मृत्यु हो गयी है जिनके अन्तिम संस्कार हेतु कोई नही आया है, सूचना पर क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद महोदय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रय़ाग श्री गिरीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में S.D.R.F. तथा पुलिस टीम द्वारा मानवता का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही कर, पी0पी0ई0 किट पहनकर पूर्ण सावधानी के साथ उक्त व्यक्ति के शव को S.D.R.F. के वाहन में कालेश्वर से कर्णप्रयाग घाट लाया गया एवं लकड़ी की व्यवस्था कर शव का विधिवत अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार के पश्चयात सरकारी वाहन व समस्त कर्मियों को सैनेटाईज किया गया।






एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.