Halloween party ideas 2015

 हरिद्वार;


अखबार की एक खबर की मात्र 50 यूनिट रक्त शेष है ब्लड बैंक हरिद्वार में,  मदन कौशिक  प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं विधायक हरिद्वार को जब वस्तुस्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने तुरंत CMO हरिद्वार से वार्ता कर तत्काल रक्तदान शिविर की अनुमति दिलवाई और सहयोग स्वरूप मध्य हरिद्वार के गीतगोविन्द बैंक्वेट हॉल में रक्तदान शिविर की व्यवस्था करवाई। 


उसके बाद युवाओं की टीम जिनमे प्रमुख रूप से सिद्धान्त सचदेवा, सूर्यांश मित्तल, संजीत सचदेवा, सिमरन आदि ने कमान संभाल ली व कोरोना की महामारी के समय लोगों को जागरूक कर उन्हें अवगत कराया कि हम सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए शिविर का आयोजन करेंगे। 


टीम ब्लड वालंटियर हरिद्वार से अनिल अरोड़ा, विक्रम गुलाटी, मयंक छाबड़ा, लक्ष्य नारंग, कामना तनेजा, शेखर सतीजा, मनीष लखानी, ऋषि सचदेवा, सचिन बेनीवाल, अंकित नेगी, तुषार गाबा के कुशल निर्देशन में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे *96 यूनिट रक्त एकत्र हुआ* व लगभग 75 लोगो का डाटा उपलब्ध हुआ जो निकट भविष्य में प्लाज़्मा डोनर के रूप में कोरोना संक्रमण से लड़ने में सहयोग करेंगे। 


इस शिविर के आयोजन में नगर के वरिष्ठ नागरिकों ने रक्तदान कर आमजन को प्रेरित किया जिनमें प्रमुख रूप से हिमानी मेहता, अंजू सचदेवा, मोनिका सैनी, मुकेश कौशिक, सुनील अरोड़ा, प्रवीण कुमार, राजन खन्ना, विपिन  गुप्ता, आशीष झा, अंकुर राणा, पार्थ अग्रवाल आदी का रहा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.