देहरादून:
सनत शर्मा हरिद्वार शाह टाइम्स संवाददाता हरिद्वार से देहरादून गाड़ी नम्बर UK08AK2518 जा रहा था .उन्होंने बताया कि जैसे ही डोईवाला टोल प्लाजा पहुंचा तो टोल प्लाजा कर्मी द्वारा उनकी गाड़ी को टोल बैरियर पर रोक लिया गया और बोला गया कि आपका फास्ट टैग ब्लॉक है .
तब उनसे नगद 170 रुपये माँगे गए .चूँकि उनके पास नगद नहीं था और ऑनलाइन ही विकल्प था इसलिए वह दूधली की और चले गये.
लेकिन वापस लौटते हुए ,उन्हें फोन पर मैसेज आया कि 85 रुपये फ़ास्ट टैग से काट लिए गए हैं.टोल प्लाजा कर्मियों ने उन्हें टोल प्लाजा से जाने भी नहीं दिया, पेमेंट भी काट लिया और बेवज़ह समय भी बर्बाद किया .
पत्रकार का कहना है कि टोल प्लाजा कर्मियों की मनमानी कब तक चलती रहेगी?क्या, सरकार ने इसीलिए टोल प्लाजा लगाए थे कि आम जनता को यह टोल अधिकारी ऐसे ही लूटते रहे?
एक टिप्पणी भेजें