Halloween party ideas 2015

डोईवाला ;

  अभियान "मिशन हौसला" के अंतर्गत 50 वर्षीय करोना पीड़ित महिला की मृत्यु होने पर, कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा स्वयं पी.पी.ई. किट पहनकर परिजनों के साथ मिलकर सम्मान सहित किया गया अंतिम संस्कार



     श्रीमान पुलिस महानिदेशक  द्वारा जारी अभियान "मिशन हौसला" के अंतर्गत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून के निर्देशन पर अकेले निवासरत बुजुर्ग एवं कोरोना पिडित व्यक्तियों की सहायता के संबंध में कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देहात व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर द्वारा भी समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

    दिनांक 25 मई 2021 को थाना हाजा पर सूचना प्राप्त हुई कि नागल ज्वालापुर में एक महिला किरन पत्नी चमन निवासी नागल ज्वालापुर थाना डोईवाला उम्र 50 वर्ष की  कोरोना से मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई तथा गांव वाले उक्त महिला की बाडी पर हाथ नहीं लगा रहे हैं  उक्त सूचना पर थाना हाजा से चीता पुलिस 1. का0 दिनेश दिलवाल 2. का0 अंगेश्वर को पीपीई किट देकर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही कर मृतका के परिजनों के साथ मिलकर व प्रधान पति श्री शेखर ज्याला द्वारा मिलकर उक्त महिला किरन पत्नी चमन निवासी नागल ज्वालापुर उम्र 50 वर्ष का सुसवा नदी शमशान घाट नागल ज्वालापुर में अंतिम संस्कार किया गया ।

*

डोईवाला पुलिस द्वारा 05 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

      श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान चलाये जाने के निर्देशि प्राप्त हुऐ हैं । प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय  के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर हल्का/बीट वाईज टीम गठित कर वर्तमान में प्रचलित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत तैयार S.O.P. के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया!

    इसी क्रम में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 25.05.2021 को दौराने गस्त पंचायती घर के पीछे ख्ता डोईवाला के पास से अभियुक्त मुकेश पुत्र प्रेमसिंह निवासी खत्ता डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष  को 05  लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर  मु0अ0सं0 112/2021  धारा 60(1)(2,) Ex. Act  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया,  अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा  है 


पुलिस टीम-

1-उ0नि0 सन्दीप देवरानी

2- कानि0  शशिकांत

3. कानि0 विकास

आपरेशन मिशन हौसला के तहत थाना डोईवाला पुलिस द्वारा  कुल 07 परिवारों को सहायता उपलब्ध कराई गई  जिसमें 01 कोरोना मृतका का अंतिम संस्कार,  04 गरीब परिवारों को ड्राई राशन व 02 परिवारों को आक्सीजन सलेण्डर उपलब्ध कराया गया  




उपरोक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के निर्देशन में थाना डोईला पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.05.2021 को अलग-अलग स्थानों से सूचना मिली कि हमारे परिवार में कोरोना पीडित मरीज हैं जिनका आक्सीजन लेबल बहुत कम है हमें तत्काल आक्सीजन सलेण्डर / भोजन/राशन की आवश्यकता है । इस सूचना पर थाना डोईवाला से 08 परिवारों को निम्न सहायता उपलब्ध कराई गई ।

1. श्री तेजाराम पुत्र लक्ष्मीकांत उम्र 62 वर्ष  निवासी वार्ड नं0 09 रेशममाजरी डोईवाला लालतप्पड  एक गरीब व असहाय है जिसका खाने कमाने का कोई साधन नहीं है जिसको चौकी लालतप्पड  द्वारा उसके घर पर जाकर ड्राई राशन ( आटा, चावल ) उपलब्ध कराया गया ।    

2. श्रीमती जतन देवी पत्नी सुक्कड सिंह उम्र 75 वर्ष निवासी वार्ड नं0 09 रेशम माजरी डोईवाला लालतप्पड जो कि एक गरीब व असहाय वृद्द महिला है व जिसकी देखभाल व खाने कमाने वाला कोई नहीं है जिसको चौकी लालतप्पड द्वारा उसके घर पर जाकर ड्राई राशन ( आटा, चावल ) उपलब्ध कराया गया ।    

3. श्री बुद्द राम पुत्र रिखी राम निवासी वार्ड नं0 09 रेशम माजरी डोईवाला उम्र 65 वर्ष जो कि एक गरीब असहाय / वृद्द है जिनका खाने कमाने का कोई साधन नहीं है को 01 पैकेट ड्राई राशन (आटा व चावल) चौकी लालतप्पड द्वारा दिया गया । 

4. श्री जित्ती पुत्र राम प्रसाद उम्र 80 वर्ष निवासी वार्ड नं0 09 रेशम माजरी डोईवाला लालतप्पड जो कि एक गरीब असहाय / वृद्द है जिनका खाने कमाने का कोई साधन नहीं है को 01 पैकेट ड्राई राशन (आटा व चावल) चौकी लालतप्पड द्वारा दिया गया । 

5. श्री राहुल पुत्र खुरमेश निवासी राजीवनगर  डोईवाला द्वारा बताया कि उनकी पुत्री मिस्टी पुत्री राहुल जो कि कोरोना पाजिटिव हैं जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है को थाना हाजा से 01 भरा हुआ आक्सीजन सलेण्डर उपलब्ध कराया गया । 

6. श्री पवन लाल पुत्र सुन्दर लाल निवासी जोगियाणा कोटी अठूरवाला जौलीग्रांट डोईवाला द्वारा बताया कि उसके भाई लाखी राम  उम्र 38 वर्ष जो कि कोरोना पाजिटिव हैं जिनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है को थाना हाजा से 01आक्सीजन सलेण्डर उपलब्ध कराया गया 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.