Halloween party ideas 2015

 

- हरिद्वार के बैरागी कैंप में लगा शिविर 28 अप्रैल तक चलेगा।

- उत्तराखंड के लोगों के लिए नहीं होगी कोई प्रतिक्षा सूची।

- दिव्यांग के लिए होगी, भोजन और रहने की निःशुल्क व्यवस्था


हरिद्वार:

 विजेन्द्र रावत



 मानव सेवा के लिए समर्पित नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर ने उत्तराखंड के दिव्यांगों के निःशुल्क आपरेशन व कृत्रिम अंग वितरण के लिए कुम्भ क्षेत्र हरिद्वार के बैरागी कैंप में आधुनिक सुविधाओं से लैस अपना शिविर स्थापित कर लिया है।

यह शिविर 28 अप्रैल तक चलेगा। संस्थान ने राज्य के दिव्यांगों व उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि इस सेवा का ज्यादा से ज्यादा लोग फायदा उठाएं।

संस्थान के प्रवक्ता व जन सम्पर्क अधिकारी नदीम ने बताया कि यदि राज्य का कोई दिव्यांग पहले से ही प्रतिक्षा सूची में है तो वे उस प्रतिक्षा सूची को तोड़कर इस कैंप में आपरेशन करा सकते हैं।

कैंप में संस्थान के सुयोग्य चिकित्सकों द्वारा आपरेशन का काम शुरू हो चुका है। शिविर में लाभार्थी दिव्यांग व उसके सहयोगी के लिए निःशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था की गई है।

उल्लेखनीय है कि कभी अस्पतालों में गरीब मरीजों के भोजन के लिए मात्र एक मुठ्ठी आटा दान मांगने वाला संस्थान अपने 35 साल के सफ़र में अरबों रुपए का सेवा संस्थान बन गया है जिसके सात देशों सहित देश में कई शिविर स्थापित किए जा चुके हैं।

अब तक संस्थान साढ़े तीन लाख से ज्यादा दिव्यांगों का निःशुल्क आपरेशन करा चुका है।

करीब 35 हजार दिव्यागों को विभिन्न स्किल सिखा कर उन्हें शारीरिक व आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़ा कर चुका है।

संस्थान कई दिव्यांग जोड़ों का अपने पैरों पर खड़े हो जाने के बाद शादियां भी करा चुका है।

संस्थान का कोई कैसे काउंटर नहीं है। दिव्यांग के लिए सब कुछ निःशुल्क हैं।

हां, पर यदि कोई स्वेच्छा से दान देना चाहे तो उसके लिए दान पात्र लगे हैं या रसीद से दान दे सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.