Halloween party ideas 2015




आज उत्तराखंड में कोविड टीकाकरण के 606 सत्र आयोजित किये गए। आज 40309 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। अब तक कुल मिलाकर पूर्ण रूप से टीकाकरण अब तक 232177 व्यक्तियों को  हुआ ,जबकि अर्द्ध टीकाकरण 1319130 व्यक्तियों को हो चुका है।


उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 2757 रिकॉर्ड मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 121403 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 15386 है, आज 802 लोग ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 101659 है। अभी तक 1856 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

49544 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 3178935 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 27632 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 85.74% हो गयी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 80 कन्टेनमेंट ज़ोन बन गए है। देहरादून में 41, हरिद्वार में 06, नैनीताल में 26 और पौड़ी में 01 कन्टेनमेंट ज़ोन है।



आज उत्तराखंड में 37 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है। जिसमे से एम्स ऋषिकेश सेे 02, दून मेडिकल कॉलेज से 02, एसटीजीएच हल्द्वानी से 16, हिमालयन अस्पताल देहरादून से 03, मिलिट्री अस्पताल से 03, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल देहरादून से 02, अरिहंत अस्पताल देहरादून से 02, मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर से 01, साई अस्पताल हल्द्वानी से 01, ब्रिजल अस्पताल नैनीताल से 01, एसडीएच नरेंद्रनगर से 01, एचएनबी बेस अस्पताल श्रीनगर से 01, डीएच गोपेश्वर से 01 और डिस्ट्रिक्ट चमोली से 01 की मृत्यु हुई है।

 

देहरादून :

 जनपद में बढते कोविड-19 संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतने के विभिन्न उपायों को अमलीजामा पहनाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ रायपुर स्टेडियम का दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों हेतु 500 बैड लगाए जाएंगे।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने इस दौरान स्टेडियम में बनाए जा रहे कोविड सेन्टर का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक उपकरण दवाएं आदि व्यवस्था सुचारू पूर्वक चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखने तथा नगर निगम को साफ-सफाई, फाॅगिंग हाईपोक्लोराइट का छिड़काव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद में वर्तमान समय में कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ रहा है, जिसकी रोकथाम एवं सक्रमित व्यक्तियों के ईलाज एवं रहन-सहन हेतु सभी व्यवस्थाएं तेजी से चलाई जाएं। उन्होंने इस दौरान वहां पर पेयजल, विद्युत एवं शौचालय की सुविधाएं व्यवस्थित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य, नगर निगम एवं पुलिस विभाग को समयान्तर्गत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार आरटीपीसीआर नेगेटिव रिर्पोट बार्डर चैक पोस्ट पर दिखाया जाना अनिवार्य तो नही होगा किन्तु परीक्षार्थी द्वारा सम्बन्धित परीक्षा का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाए जाने पर ही बार्डर चैकपोस्ट से उत्तराखण्ड आने के लिए परीक्षार्थी व अभिभावकों को अनुमति दी जाएगी। 

उन्होनंे बताया कि जो परीक्षार्थी कंटेनमेंट जोन से  आएंगे। उन्हें परीक्षा केन्द्र तक परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाने के बाद कंटेनमेंट जोन से बाहर जाकर परीक्षा देकर वापस आने की अनुमति दी जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा उन परीक्षार्थियों का आरटीपीसीआर टेस्ट करने की व्यवस्था की जाएगी। 

, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल जी.सी गुणवंत ने अवगत कराया है कि कल रविवार को  आयोजित होने वाली एनडीए की प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों  के साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रबन्धकों, शिक्षकों एवं अन्य सम्बन्धित स्टाफ को आवागमन की अनुमति होगी।  


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.